10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघु का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या गोली मार दी

मुजफ्फरपुर/डुमरियाघाट : कांटी पानापुर से रघु का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या गोली मार कर दी गयी थी. शव को अपराधियों ने सरैया इलाके के नदी में फेंक दिया था. इस बात का खुलासा पूर्वी चंपारण जिले के डुमरिया घाट पुलिस के हत्थे चढ़े पांच शातिर अपराधियों ने किया है. उनके पास से नकद […]

मुजफ्फरपुर/डुमरियाघाट : कांटी पानापुर से रघु का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या गोली मार कर दी गयी थी. शव को अपराधियों ने सरैया इलाके के नदी में फेंक दिया था. इस बात का खुलासा पूर्वी चंपारण जिले के डुमरिया घाट पुलिस के हत्थे चढ़े पांच शातिर अपराधियों ने किया है. उनके पास से नकद तीन लाख रुपये, तीन मोबाइल, दो लैपटॉप, एक पिस्टल व चार कारतूस भी जब्त की गयी है. बरामद पैसे व लैपटॉप मुजफ्फरपुर के भगवानपुर चौक स्थित ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कार्यालय से चोरी की गयी थी.

चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पानापुर पुलिस की सूचना पर दिल्ली जा रही बंगाल टाइगर बस को रोक कर तलाशी ली गयी. पांच अपराधियों को दबोचा गया. उनकी पहचान राहुल कुमार, विशाल उर्फ लाला, दीपक कुमार, तरूण कुमार, हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. सभी कांटी व मुजफ्फरपुर के है. राहुल के पिता सुबोध ठाकुर पर भी पूर्व से मामला दर्ज है. वह राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर का रिश्तेदार भी है. राहुल ने अपने साथियों के साथ मिल कर अपने ग्रामीण रघु का अपहरण कर लिया था. उसकी हत्या कर शव को सरैया में एक नदी में फेंक दिया. पकड़े गये अपराधियों से मुजफ्फरपुर की सदर व पानापुर पुलिस ने भी पूछताछ की है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. टीम में डीएसपी के अलावा केसरिया इंस्पेक्टर एके आजाद, डुमरिया थानाध्यक्ष अभिनव दूबे, अमित वर्मा, अमरमोहन यादव शामिल थे.वही पांच बदमाशों को पूछताछ के लिए पानापुर पुलिस रिमांड पर लेगी.

सूचना पर डुमरियाघाट पुलिस ने बंगाल टाइगर बस से पांच को दबोचा
भगवानपुर के शॉपिंग कंपनी से चोरी नकद तीन लाख, लैपटॉप भी बरामद
घटना को अंजाम दे दिल्ली भागने की फिराक में थे अपराधी
– मुजफ्फरपुर के रघु का अपहरण कर हत्या का खुलासा
– सदर व पानापुर पुलिस ने भी बदमाशों से की पूछताछ
आज से रात में होगी शहर की सफाई
फ्लाइओवर के नीचे का पार्किंग शुल्क तय
नगर निगम प्रशासन ने मोतीझील फ्लाइओवर के नीचे धर्मशाला चौक से आचल श्री तक पार्किंग वसूली को लेकर निजी एजेंसी को टेंडर दिया है. इसको लेकर निगम प्रशासन ने पार्किंग शुल्क का निर्धारण कर दिया है. जिसमें प्रति कार 25 रुपये, तीन पहिया वाहन 15 रुपये, बाइक 10 रुपये व साइकिल का 5 रुपये पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है. एजेंसी तय दर से पार्किंग शुल्क की वसूली करेगी. एक सितंबर 2018 से 31 अगस्त 19 तक यह लागू रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें