मुजफ्फरपुर/डुमरियाघाट : कांटी पानापुर से रघु का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या गोली मार कर दी गयी थी. शव को अपराधियों ने सरैया इलाके के नदी में फेंक दिया था. इस बात का खुलासा पूर्वी चंपारण जिले के डुमरिया घाट पुलिस के हत्थे चढ़े पांच शातिर अपराधियों ने किया है. उनके पास से नकद तीन लाख रुपये, तीन मोबाइल, दो लैपटॉप, एक पिस्टल व चार कारतूस भी जब्त की गयी है. बरामद पैसे व लैपटॉप मुजफ्फरपुर के भगवानपुर चौक स्थित ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कार्यालय से चोरी की गयी थी.
चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पानापुर पुलिस की सूचना पर दिल्ली जा रही बंगाल टाइगर बस को रोक कर तलाशी ली गयी. पांच अपराधियों को दबोचा गया. उनकी पहचान राहुल कुमार, विशाल उर्फ लाला, दीपक कुमार, तरूण कुमार, हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. सभी कांटी व मुजफ्फरपुर के है. राहुल के पिता सुबोध ठाकुर पर भी पूर्व से मामला दर्ज है. वह राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर का रिश्तेदार भी है. राहुल ने अपने साथियों के साथ मिल कर अपने ग्रामीण रघु का अपहरण कर लिया था. उसकी हत्या कर शव को सरैया में एक नदी में फेंक दिया. पकड़े गये अपराधियों से मुजफ्फरपुर की सदर व पानापुर पुलिस ने भी पूछताछ की है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. टीम में डीएसपी के अलावा केसरिया इंस्पेक्टर एके आजाद, डुमरिया थानाध्यक्ष अभिनव दूबे, अमित वर्मा, अमरमोहन यादव शामिल थे.वही पांच बदमाशों को पूछताछ के लिए पानापुर पुलिस रिमांड पर लेगी.