13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो व बाइक में टक्कर, आठ जख्मी

घोघा : घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग पर छोटी ओलपुरा के समीप गुरुवार की सुबह करीब 10 दस बजे ऑटो और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गयी. दोनों वाहन बीच सड़क पर पलट गये. ऑटो के नीचे दबने से उसपर सवार आठ यात्री घायल हो गये. मोटरसाइकिल सवार भी घायल हो गया. घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों […]

घोघा : घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग पर छोटी ओलपुरा के समीप गुरुवार की सुबह करीब 10 दस बजे ऑटो और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गयी. दोनों वाहन बीच सड़क पर पलट गये. ऑटो के नीचे दबने से उसपर सवार आठ यात्री घायल हो गये. मोटरसाइकिल सवार भी घायल हो गया. घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों ने ऑटो से निकाला और उन्हें एक निजी क्लिनिक पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया. गंभीर रूप से घायल शंकर मंडल (45 वर्ष) व वीणा कुमारी (15 वर्ष) को प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजन बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर ले गये. शंकर मंडल के पैर व हाथ टूट गये हैं.

वीणा कुमारी बेहोश हो गयी थी. हादसे की सूचना मिलने पर घोघा थाना के एएसआइ रमेश तिवारी पुलिस बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और ऑटो व बाइक को जब्त कर लिया. ऑटो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ऑटो चालक फरार हो गया. घायलों में सकरामा निवासी शंकर मंडल (45), ननोखर निवासी दीपनारायण मंडल (50), गोराडीह निवासी रामप्रसाद यादव (65), ताड़र निवासी वीणा कुमारी (15), रिंकी देवी (35) व बाइक सवार सुमन साह (25) शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो खीरीडांड़ का एक किशोर मधुसूदन कुमार (15 वर्ष) चला रहा था.

कमउम्र चालक चलाते हैं ऑटो
बता दें कि कहलगांव से करीब आधा दर्जन ग्रामीण इलाकों से शहर आने-जाने के लिए लोगों को ऑटो का ही सहारा लेना पड़ता है. घोघा-सन्हौला, एकचारी-सनोखर, एकचारी-कहलगांव, घोघा-कहलगांव, कहलगांव-बटेश्वर स्थान व अंतीचक, कहलगांव-ईशीपुर-बाराहाट पथों पर दर्जनों ऑटो चलते हैं. इन सड़कों पर चलने वाले ज्यादातर ऑटो निमुछिये ही हैं. ये अपने कानों में ईयर फोन लगाकर भोजपुरी गानों तेज धुन सुनते हैं और बेलगाम रफ्तार से ऑटो दौड़ते हैं. अचानक यदि कोई वाहन सामने आ जाये, तो ये ऑटो नियंत्रित नहीं कर पाते. दूसरी ओर पुलिस प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है, जिसका खामियाजा निरीह यात्रियों को उठाना पड़ता है. बता दें कि गत 14 अगस्त को एनएच 80 पर घोघा के एक होनहार छात्र निखिल की मौत की वजह भी बेलगाम ऑटो ही बना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें