Advertisement
रांची : विषम परिस्थिति से गुजर रहा है देश : राज
रांची : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर के रांची आगमन पर महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इस अवसर पर महानगर के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने श्री बब्बर को वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य से अवगत कराया तथा विभिन्न मुद्दों पर […]
रांची : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर के रांची आगमन पर महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इस अवसर पर महानगर के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने श्री बब्बर को वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य से अवगत कराया तथा विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.
श्री बब्बर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्तमान में देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है और अवसरवादी ताकतें जनता को बरगलाने के लिए रोज विभिन्न मुद्दों को संवेदनशील बनाने की कोशिश कर रही हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस पर कड़ी निगाह रखकर जनता के सामने इनकी सच्चाई को उजागर करना है. उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार की झूठ और कारस्तानियों की वजह से जनता का भाजपा से मोहभंग हो चुका है.
आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को इसका सीधा लाभ मिलेगा. आवश्यकता तो सिर्फ एकजुट होकर जनता के बीच अपने नीतियों एवं सिद्धांतों को रखने की है. इस अवसर पर उदय प्रताप, कमल ठाकुर, गौतम उपाध्याय, बॉबी खान, परमेश्वर सिंह, विशाल सिंह, अरुण गोप, अरुण सिंह, संतोष सिंह, अजय सिंह, पंकज सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement