13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : महिला डॉक्टर से चेन छीननेवाला गिरोह का सरगना हुआ गिरफ्तार

रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र के कार्ट सराय रोड बायलेन साईं नगर रोड नंबर-3 के समीप महिला डॉक्टर निशा माहेश्वरी से चेन छीननेवाला गिरोह का सरगना मो सद्दाम उर्फ पगला कोरेंट (19 वर्ष )को गिरफ्तार कर लिया गया है. मो सद्दाम व सद्दा हुसैन को इस माह 23 अगस्त काे लूट की छह चेन के […]

रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र के कार्ट सराय रोड बायलेन साईं नगर रोड नंबर-3 के समीप महिला डॉक्टर निशा माहेश्वरी से चेन छीननेवाला गिरोह का सरगना मो सद्दाम उर्फ पगला कोरेंट (19 वर्ष )को गिरफ्तार कर लिया गया है. मो सद्दाम व सद्दा हुसैन को इस माह 23 अगस्त काे लूट की छह चेन के साथ कोतवाली पुलिस ने पकड़ा था. इस मामले में न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार की अदालत ने उसे ढाई साल की सजा सुनायी थी़
बाद में उसने जमानत करा ली और फिर से चेन छिनतई करने लगा. वह हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नेजाम नगर स्थित मसजिद के समीप के रहनेवाला है़ मो सद्दाम एक प्राइवेट स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है़ जब पुलिस उसे पकड़ने गयी, तो उसने नेजाम नगर में एक घर के तीन तल्ला से छलांग लगा दिया़
इस क्रम में जब वह भागने लगा, तो पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ा. यह जानकारी सिटी एसपी अमन कुमार ने कोतवाली थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. इस दौरान कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल व कोतवाली थाना प्रभारी एसएन मंडल भी उपस्थित थे़
सिटी एसपी ने बताया कि महिला डॉक्टर निशा महेश्वरी 24 अगस्त की शाम 5:35 बजे अस्पताल से अपने घर आयी थी और कार से उतर ही रही थी. उसी समय उसका साथी राहुल उर्फ पता के साथ मो सदाम एक बाइक (जेएच 01 सीजेड-0250) से वहां पहुंचा और महिला डॉक्टर की चेन छीन कर भाग गया़
डॉ निशा महेश्वरी ने इस संबंध में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ जांच के क्रम में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की. उसके बाद सद्दाम उर्फ पगला कोरेंट को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ घटना को अंजाम देनेवाला उसका साथी राहुल उर्फ पता भी हिंदपीढ़ी में सद्दाम के घर के पास ही रहता है़
गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम बताया
सद्दाम ने गिरोह के अन्य सदस्यों का भी नाम बताया है़ उनमें हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के छोटा तालाब निवासी अक्कु व बेलाल, खेत मुहल्ला निवासी अरशद उर्फ टकला तथा हनी सिंह उर्फ सद्दाम, हिंदपीढ़ी पुल के समीप का निवासी सारूक ( ठुठा सारूक) वसीम का भाई तथा छठा कांके निवासी चांद शामिल है़ पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है़
इसमाइल व देवा को बेचते थे गहने
मो सद्दाम ने पुलिस को बताया कि वे लोग छिनतई करने के बाद गहने इसमाइल बंगाली व देवा को बेचते थे. इसमाइल बंगाली ब्लैक कलर के टीवीएस बाइक से चलता है और नाटा, मोटा व सांवला रंग का आदमी है़ वह अपर बाजार तथा गांधी चाैक से श्रद्धानंद बाइलेन में बैठता है़ देवा नामक अपराधी भी लूट के गहने बेचने में उसका सहयोग करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें