9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैथोलॉजी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग ने नकेल कसने की प्रक्रिया शुरू

सीवान : शहर के हर गली-गली में मानक को पूरा किये बिना खुले पैथोलॉजी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग ने नकेल कसने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अवैध रूप से चल रहें 17 पैथोलॉजी जांच केंद्रों करने का आदेश दिया है. इनके अलावे 20 पैथोलॉजी जांच केंद्रों को मानक अभिलेख […]

सीवान : शहर के हर गली-गली में मानक को पूरा किये बिना खुले पैथोलॉजी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग ने नकेल कसने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अवैध रूप से चल रहें 17 पैथोलॉजी जांच केंद्रों करने का आदेश दिया है. इनके अलावे 20 पैथोलॉजी जांच केंद्रों को मानक अभिलेख एक सप्ताह के अंदर विभाग में जमा का करने का निर्देश दिया गया है.सबसे पहले प्रभात खबर ने जिले में चल रहे झोलाछाप डॉक्टर और अनियमित रूप चल रहे पैथोलॉजी केंद्रों के खिलाफ खबर छापी थी. साथ ही इसको लेकर मुहिम भी चलायी गयी थी. साथ ही ऐसा नहीं करने वालों को कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गयी गयी है.

अवैध से पैथोलॉजी जांच केंद्र चलाने वाले संचालक अपने जांच केंद्र बंद नहीं करते हैं तो विभाग अभियान चलाकर उन्हें सील कर देगा. विभाग ने जिन 17 अवैध रूप से चल रहे पैथोलॉजी जांच केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है. इसमें सभी जांच केंद्र सीवान शहरी क्षेत्रों के है. मैरवा, महाराजगंज सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में दर्जनों बिना मानक को पूरा किये जांच केंद्र चल रहे है, लेकिन विभाग की नजर ऐसे जांच केंद्रों पर नहीं है. इसके अलावे शहर में भी अभी भी ऐसे जांच घर अधिकारियों की नाक के नीचे चल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सीडब्ल्यूजेसी संख्या-20444/2014 इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलौजिस्ट एड माइक्रोबायोलौजिस्ट(बिहार चैप्टर) बनाम बिहार सरकार के मामले के आलोक में उक्त निर्णय लेते हुए करीब एक साल पहले सभी जिलों में अवैध रूप से बिना मानक के चल रहें पैथोलॉजी केंद्रों की पहचान कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था.

एक साल में विभाग द्वारा कोई कार्रवाई तो की नहीं गयी. बल्कि एक साल में जिले में कई अवैध रूप से नये पैथोलॉजी जांच केंद्र खुल गये. विभागीय सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि बिना विशेषज्ञ डॉक्टरों के अब पैथोलॉजी जांच केंद्र नहीं चलेंगे. अब तक देखने को मिलता था कोई लैब टेक्निशियन जांच केंद्र खोलकर जांच करने लगता था .

20 पैथोलॉजी जांच केंद्रों को दिया मानक अभिलेख देने का आदेश
अभी भी दर्जनों अवैध रूप से चल रहे जांच केंद्र हैं विभाग की नजरों से दूर
इन पैथोलॉजी जांच केंद्रों को बंद करने
का दिया गया निर्देश
1. भावना जांच घर पकड़ी मोड़ सीवान
2. शुभम डायग्नोस्टिक सेंटर हॉस्पिटल रोड सीवान
3. बायो डायग्नोस्टिक सेंटर अस्पताल रोड सीवान
4. कुमार डिजिटल जांच घर, शहजाद मार्केट सीवान
5. केयर जांच घर हॉस्पिटल रोड सीवान
6. दिलीप जांच घर खान मार्केट सीवान
7. डॉक्टर जांच घर,खान मार्केट, सीवान
8. सेंट्रल डायग्नोस्टिक सेंटर अस्पताल रोड, सीवान
9. शक्ति जांच घर अस्पताल रोड सीवान
10. पीके डायग्नोस्टिक सेंटर अस्पताल रोड, सीवान
11. ओम जांच घर हॉस्पिटल रोड, सीवान
12. न्यू आदर्श जांच घर हॉस्पिटल रोड, सीवान
13. एके डायग्नोस्टिक सेंटर, अस्पताल रोड, सीवान
14. अलशिफा जांच घर, हॉस्पिटल रोड सीवान
15. गोल्डन जांच घर हॉस्पिटल रोड सीवान
16. मॉडर्न जांच घर डॉ श्यामा शर्मा कैंपस ,सीवान
17. गिरीश जांच घर सीवान
धन्नू की गिरफ्तारी को ले तीन टीमें कर रहीं छापेमारी
गिरफ्तारी के लिए सीवान व गोपालगंज के थाना क्षेत्रों में छापेमारी जारी
चार साल की बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के बाद फरार है आरोपित
कैदी भगाने में दो चौकीदारों को जेल
केस डायरी का इंतजार करना पड़ा दोनों को महंगा
पेशी के बाद भागा था कैदी
न्यायालय कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार बड़हरिया थानाध्यक्ष गिरफ्तारी मेमो के साथ प्रथम केश डायरी गिरफ्तार कैदी के साथ नहीं भेजा था. इसको लेकर कोर्ट द्वारा उस कैदी को जेल नहीं भेजा गया. दोनों चौकीदार कैदी को हथकड़ी के साथ बड़हरिया थानाध्यक्ष के निर्देश पर कोर्ट में बैठे थे. थानाध्यक्ष द्वारा केश डायरी भेजे जाने का इंतजार हो रहा था . इसी दौरान कैदी भाग गया. थानाध्यक्ष की लापरवाही का खामियाजा दोनों चौकीदारों को भुगतना पड़ा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें