जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर का बैलेंस शीट आ गया है. बैलेंस शीट यूनियन को दे दी गयी है. इसका अध्ययन करने के बाद एक दो दिन में बोनस पर वार्ता शुरू होगी. वित्तीय सत्र 2016-17 में 80 हजार से ज्यादा गाड़ियां बनी थी, जबकि 2017-18 में 92 हजार से ज्यादा वाहन बनाये जाने की जानकारी मिली है. उत्पादन के आधार पर यूनियन नेता बोनस की मांग कर रहे हैं. हालांकि यूनियन और प्रबंधन अब तक इस पर कोई नयी जानकारी नहीं दे रहा है. बोनस पर वार्ता शुरू के लिए प्रबंधन को पत्र दिया जा चुका है. इस बोनस के साथ ही टेल्को क्लब, रिक्रिएशन क्लब, ग्राम विकास केंद्र, सामुदायिक सेवा, पीकेएस, नवजाग्रत मानव समाज, वर्क्स कैंटीन, अस्पताल कैंटीन व विभिन्न स्कूलों में पूजा गिफ्ट दिये जायेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बैलेंस शीट आया, अब शुरू होगी बोनस वार्ता
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर का बैलेंस शीट आ गया है. बैलेंस शीट यूनियन को दे दी गयी है. इसका अध्ययन करने के बाद एक दो दिन में बोनस पर वार्ता शुरू होगी. वित्तीय सत्र 2016-17 में 80 हजार से ज्यादा गाड़ियां बनी थी, जबकि 2017-18 में 92 हजार से ज्यादा वाहन बनाये जाने […]
पिछले साल बोनस मिले थे अधिकतम 36,018 रुपये
टाटा मोटर्स में बीते साल कर्मचारियों को अधिकतम 36,018 रुपये बोनस मिले थे तथा 10 फीसद पर समझौता हुआ था. कर्मचारियों को न्यूनतम 17,893 व औसतन 29000 रुपये मिले थे. बाइ-सिक्स कर्मियों को 8.33 फीसद बोनस मिला था. समझौते से टाटा मोटर्स के 5100 स्थायी व 5000 से ज्यादा बाई सिक्स कर्मी लाभांवित हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement