14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के गांवों में बाल विवाह के खिलाफ अलख जगायेगी Breakthrough Awareness Van

रांची : मानवाधिकार और महिला मुद्दों पर काम करने वाली स्वंयसेवी संस्था ब्रेकथ्रू द्वारा बाल विवाह के खिलाफ ‘देश बनाम बाल विवाह’ अभियान के तहत बुधवार को वीडियो वैन की शुरुआत की गयी. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय परिसर से वीडियो वैन को कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वीडियो वैन […]

रांची : मानवाधिकार और महिला मुद्दों पर काम करने वाली स्वंयसेवी संस्था ब्रेकथ्रू द्वारा बाल विवाह के खिलाफ ‘देश बनाम बाल विवाह’ अभियान के तहत बुधवार को वीडियो वैन की शुरुआत की गयी. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय परिसर से वीडियो वैन को कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वीडियो वैन 29 अगस्त से 18 सितंबर, 2018 तक रांची के 10 प्रखंड के चयनित 25 ग्राम पंचायतों के 42 राजस्व गांवो में जाकर बाल विवाह के मुद्दे पर समुदाय को जागरुक करेगी. इस दौरान नुक्कड़ नाटक ‘चंदा न रुकेगी’ और लघु फिल्म ‘रश्मि मैट्रिक पास’ सहित सच्ची घटनाओं पर आधारित खेलों के माध्यम से भी कम उम्र में होने वाले विवाह (बाल विवाह) के मुद्दे पर उनसे चर्चा करेगी.

इसे भी पढ़ें : बाल विवाह के लिए गांव से स्कूल की दूरी भी जिम्मेदार

इस अवसर पर ब्रेकथ्रू के झारखंड-बिहार के राज्य प्रमुख आलोक भारती ने कहा कि ब्रेकथ्रू 2012 से यहां पर काम कर रहा है. हम देख रहे हैं कि कम उम्र में विवाह के खिलाफ लोगों में पहले से अधिक जागरूकता आयी है, लेकिन इस दिशा हम सब को अभी लंबी दूरी अभी तय करनी होगी. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16 के मुताबिक, झारखंड में 38 फीसदी और रांची में 28 फीसदी लड़कियों की शादी कम उम्र में हो जाती है. इस स्थिति को बदलने के लिए ठोस और प्रभावी तरीके से कम उम्र में विवाह के खिलाफ सभी को अपने स्तर पर अभियान चलाना होगा, जिससे हमारी बेटियों को बेहतर शिक्षा,स्वास्थ्य के साथ आगे बढ़ने का समान अवसर मिल पाये.

बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा ने कहा कि कम उम्र में विवाह एक चुनौती की तरह है. सरकार भी इस दिशा में गंभीर है. हमारा प्रयास है कि क्षेत्र-प्रदेश को बाल-विवाह मुक्त बनायें, जिससे बेटियां भी आगे बढ़ें और देश और समाज के विकास में अपना योगदान दे सकें. उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जो आपको एक संपूर्ण इंसान बनाता है और आगे बढ़ने के तमाम रास्ते खोलता है. इसलिए अपनी बेटियों को खूब पढ़ाइये, यकीन करिये वो आप को निराश नही करेंगी.

कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ एनडी गोस्वामी, डॉ नमिता सिंह, रामचंद्र सोए, डॉ जी बाखला, डॉ सुधा सिन्हा, अरविंद, डॉ जिंदर सिंह मुंडा, डॉ राजेश कुमार सिंह और ब्रेकथ्रू से जिला समन्वयक पवन कुमार सिन्हा, संजय चौधरी,ज्योति यादव,बर्नबास महुकल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें