बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के झगड़े में सास का बीच बचाव करना महंगा पड़ गया. झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने आयी सास की दामाद ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, घटना के बाद दामाद मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही आरोपी फरार हो गया. बखरी के थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
पुलिस के मुताबिक, चेरिया बरियारपुर का रहने वाला लक्ष्मण सहनी अपनी पत्नी की विदाई कराने के लिए मंगलवार को अपने ससुराल बहोरचक गांव पहुंचा था. किसी बात को लेकर रात में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान उसकी सास फूल कुमारी देवी (50) ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, जिस पर गुस्साये लक्ष्मण ने सास को ही गोली मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.