20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा : रोजगार का साधन है खेल

लोहरदगा : युवा झंकार दसरा टोली के तत्वावधान में आयोजित अमर शहीद वीर बुधु भगत तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था. इसमें बंजारी की टीम ने रॉकस्टार किस्को की टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4 -2 से हराकर खिताब पर कब्जा किया. झारखंड […]

लोहरदगा : युवा झंकार दसरा टोली के तत्वावधान में आयोजित अमर शहीद वीर बुधु भगत तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था. इसमें बंजारी की टीम ने रॉकस्टार किस्को की टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4 -2 से हराकर खिताब पर कब्जा किया.
झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव अभिनव सिद्धार्थ ने अपने संबोधन में सभी विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि जिस जोश और प्रतिबद्धता के साथ खिलाड़ी मैदान में नजर आये, उसे अपने जीवन में भी लागू करना है.
खेल का सबसे अभिन्न अंग अनुशासन है और अब खेल सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि रोजगार का साधन भी बन गया है. अनुशासित ढंग से खेले और पूरी निष्ठा के साथ पढ़ाई भी करें. आज के इस समय में पढ़ाई और खेल दोनों रोजगार के माध्यम है.
इसके लिए खिलाड़ी जम के मेहनत करें और खेल को पूरे नियम से खेलें. सारी बारीकियां को जानने का प्रयास करें और इस छोटे से जिला का नाम रोशन करें. मौके पर मुखिया चांदमुनी उरांव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुमित सिन्हा, कबीर अंसारी, दिलीप कुजूर, राजमणि उरांव, दयामनी उरांव, कमलेश उरांव, बहादुर कच्छप, अनिल, प्रमोद, दिसंबर, अर्जुन, सूचित, जॉर्ज, राजेंद्र, खुदि, जयराम सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें