19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य फसल सहायता योजना के लिए 31 अक्तूबर तक करा सकेंगे निबंधन

मुजफ्फरपुर /पटना : किसान राज्य फसल सहायता योजना के लिए अब 31 अक्तूबर तक आॅनलाइन निबंधन करा सकेंगे. पहले 31 अगस्त तक ही निबंधन का समय तय था. सहकारिता विभाग ने चालू खरीफ मौसम में 527 अंचलों (भागलपुर के नवगछिया, बिहपुर, गोपालपुर, नारायणपुर, इस्माइलपुर, रंगराचौक एवं खरीक अंचलों को छोड़कर) के सभी ग्राम पंचायतों एवं […]

मुजफ्फरपुर /पटना : किसान राज्य फसल सहायता योजना के लिए अब 31 अक्तूबर तक आॅनलाइन निबंधन करा सकेंगे. पहले 31 अगस्त तक ही निबंधन का समय तय था. सहकारिता विभाग ने चालू खरीफ मौसम में 527 अंचलों (भागलपुर के नवगछिया, बिहपुर, गोपालपुर, नारायणपुर, इस्माइलपुर, रंगराचौक एवं खरीक अंचलों को छोड़कर) के सभी ग्राम पंचायतों एवं भदई मकई की फसल सभी पंचायतों के लिए बिहार राज्य फसल सहायता योजना अधिसूचित की गयी है,
जिसमें अगहनी धान एवं भदई–मकई फसलों के लिए रैयत एवं गैर–रैयत किसानों के लिए ऑनलाइन निबंधन की अवधि 31 जुलाई से 31 अगस्त तक निर्धारित थी. योजना के कार्यान्वयन के लिए गठित राज्य स्तरीय समन्वय समिति की 28 अगस्त को हुई बैठक में खरीफ 2018 मौसम में अगहनी धान एवं भदई–मकई फसल के लिए रैयत एवं गैर–रैयत किसानों ऑनलाइन निबंधन की अवधि को 31 अक्तूबर तक बढ़ाई गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें