22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : नक्सलियों के नाम पर बिहार बंद का पोस्टर लगानेवाला गिरफ्तार, आरोपित के साथियों की तलाश में जुटी पुलिस

इमामगंज (गया) : इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में पिछले 27 अगस्त को नक्सलियों के नाम से पोस्टर चिपकानेवाले युवक को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित रानीगंज बाजार का रहनेवाला है. आरोपित ने जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस अब आरोपित के साथियों की तलाश कर […]

इमामगंज (गया) : इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में पिछले 27 अगस्त को नक्सलियों के नाम से पोस्टर चिपकानेवाले युवक को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित रानीगंज बाजार का रहनेवाला है. आरोपित ने जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस अब आरोपित के साथियों की तलाश कर रही है. यह जानकारी प्रेसवार्ता में सहायक पुलिस अधीक्षक सह इमामगंज पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने दी.

एसडीपीओ ने बताया कि 27 अगस्त की सुबह जानकारी मिली कि रानीगंज बाजार मे दो-तीन स्थानों पर नक्सली पर्चा छोड़ा गया है. इसमें कथित तौर पर दो दिनों के नक्सली बंद का आह्वान किया गया था. पुलिस ने पर्चा जब्त कर आसपास जांच पड़ताल शुरू की, तो एक सीसीटीवी का फुटेज मिला. इस फुटेज में एक स्थानीय युवक हाथ में पर्चा लेकर चिपकाने जा रहा था.

सीसीटीवी में दिखाई पड़ रहे युवक के बारे में छानबीन की तो पता चला कि वह रानीगंज बाजार के रहनेवाले स्व. राम बिलास प्रसाद गुप्ता का पुत्र गौतम कुमार है. युवक की पहचान होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गौतम से पूछताछ के दौरान उसने भी यह बात स्वीकार की कि उसने ही पोस्टर छोड़ा था. उन्होंने बताया कि नक्सली पर्चा की राइटिंग और गौतम की हैंडराइटिंग मिल रही है. इसकी वैज्ञानिक अनुसंधान भी करायी जायेगी, ताकि सबूत को मजबूती मिल सके. जब उनसे पूछा गया कि सीसीटीवी फुटेज में एक हाथ में पर्चा और दूसरे हाथ में पिस्टल दिखाई पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही हथियार बरामद कर लिया जायेगा. गौतम के साथियों को भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. जब पत्रकारों ने पूछा कि पिछले माह भी रानीगंज में एक पोस्टर छोड़ कर दो दिनों का नक्सली बंद किया गया था, क्या उस मामले में भी गौतम का ही हाथ है, तो उन्होंने बताया कि यह कहा जा सकता है. क्योंकि, पिछले महीने वाला पोस्टर और अभी वाला पोस्टर एक जैसा ही है. इस कारण कहा जा सकता है कि यह गौतम की ही करतूत रही होगी. ये सब अपना काम निकालने के लिए ऐसा काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि चूंकि पुलिस द्वारा अवैघ बालू और अवैध खनन के लिए कार्रवाई की जा रही है, उसमें से कुछ लोगों की रोजी-रोटी बंद हो गयी है. इसके कारण ये लोग ऐसा कर रहे हैं.

दुकानें खोलने की अपील करती रही पुलिस

स्थानीय प्रशासन ने इमामगंज, रानीगंज, मैगरा, डुमरिया, बांकेबाजार आदि स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से व्यवसायियों व वाहन मालिकों से अपनी-अपनी दुकानें खोलने और यातायात को चालू करने की अपील की. प्रशासन लोगों को बता रहा है कि 27 अगस्त को रानीगंज बाजार में पोस्टर छोड़कर 28 और 29 अगस्त को बंद का आह्वान किया था. यह बंद नक्सली द्वारा नहीं, बल्कि असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया था, जिसे गिरफ्तार किया गया है. इधर, बंदी का असर इमामगंज व रानीगंज बाजार में दिखाई दिया. इस दौरान यातायात व व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें