Advertisement
रांची : कैंसर अस्पताल के साथ छह केयर सेंटर स्थापित करने में मदद करेगा टाटा समूह
रिनपास में टाटा कैंसर अस्पताल के लिए एमओयू का ड्राफ्ट तैयार 50 प्रतिशत बेड झारखंड के मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगे सुनील चौधरी रांची : टाटा ट्रस्ट राज्य सरकार के साथ रांची के रिनपास में स्टेट अॉफ द आर्ट कैंसर केयर सेंटर की स्थापना करेगा. साथ ही राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कैंसर केयर […]
रिनपास में टाटा कैंसर अस्पताल के लिए एमओयू का ड्राफ्ट तैयार
50 प्रतिशत बेड झारखंड के मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगे
सुनील चौधरी
रांची : टाटा ट्रस्ट राज्य सरकार के साथ रांची के रिनपास में स्टेट अॉफ द आर्ट कैंसर केयर सेंटर की स्थापना करेगा. साथ ही राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कैंसर केयर सेंटर तथा छह कंप्रहेंसिव कैंसर केयर सेंटर एवं जिला अस्पतालों के निकट सात डाग्नोस्टिक एंड डे केयर क्लिनिक की स्थापना में भी राज्य सरकार को सहयोग करेगा. टाटा ट्रस्ट के साथ किन शर्त्तों पर एमओयू होगा, इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. पिछले दिनों कैबिनेट से इसकी मंजूरी दे दी गयी थी.
इसका संकल्प भी जारी कर दिया गया है. बताया गया कि सितंबर माह में कभी भी टाटा ट्रस्ट के साथ एमओयू हो सकता है. एमओयू की शर्तों के अनुसार टाटा ट्रस्ट के साथ पीपीपी के अंतर्गत राज्य सरकार स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) का गठन होगा. इसकी स्वीकृति दे दी गयी है. राज्य में कैंसर केयर सेंटर की स्थापना दो फेजों में की जायेगी.
स्पेशल पर्पज व्हीकल बनाने की योजना, सितंबर में हो सकता है एमओयू
फेज-1
फेज-1 के तहत रांची में स्टेट अॉफ द आर्ट कैंसर केयर सेंटर की स्थापना के लिए स्टेट अॉफ द आर्ट कैंसर केयर सेंटर स्थापना की जायेगी, जो राज्य में केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना(सीजीएचएस) की दरों पर चिकित्सा मुहैया करायेगी.
इसे प्रोजेक्ट वन के रूप में जाना जायेगा. इसके लिए एसपीवी के रूप में एक अलग गैर लाभकारी संगठन का निर्माण किया जायेगा. इसका संचालन बोर्ड अॉफ डायरेक्टर्स द्वारा किया जायेगा. इसके चेयरमैन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी होंगे. साथ ही स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य निदेशक और टाटा ट्रस्ट के चार नॉमिनी सदस्य होंगे.
फेज-2
फेज-2 के तहत इन सुविधाओं की एक अलग योजना, रूप-रेखा तैयार की जायेगी, जिसमें सरकारी मेडिकल कॉलेजों के अलावा छह कंप्रहेंसिव कैंसर केयर सेंटर एवं जिला अस्पतालों के निकट सात डायग्नोस्टिक एंड डे केयर क्लिनिक की स्थापना होगी. यह सीजीएचएस या इससे कम दरों पर चिकित्सा उपलब्ध करायेंगे. इसे प्रोजेक्ट टू के रूप में जाना जायेगा. प्रोजेक्ट टू के लिए भी एक अलग से एसपीवी बनाया जायेगा.
स्वास्थ्य विभाग की 23.5 एकड़ भूमि दी जायेगी
एसपीवी वन के लिए रिनपास परिसर में 23.5 एकड़ स्वास्थ्य विभाग की भूमि 30 वर्षों की लीज पर एक रुपये टोकन मनी की राशि पर उपलब्ध करायी जायेगी. एसपीवी के तहत इस भूमि का वर्तमान बाजार मूल्य राज्य सरकार के लिए वन टाइम कंट्रीब्यूशन के रूप में माना जायेगा. इस कैंसर केयर सेंटर में 50 प्रतिशत बेड झारखंड राज्य के निवासियों के लिए आरक्षित रहेगा.
वहीं, एसपीवी टू के प्रोजेक्ट टू के लिए आठ सदस्यीय बोर्ड अॉफ डायरेक्टर्स होंगे. इसके चेयरमैन मुख्य सचिव झारखंड, स्वास्थ्य सचिव, रिम्स निदेशक, निदेशक प्रमुख व टाटा ट्रस्ट के चार नामित व्यक्ति सदस्य होंगे. एसपीवी टू के अंतर्गत केंद्र/राज्य बजट में प्रावधानित राशि के अनुरूप सरकार द्वारा वित्त पोषण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement