7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन क्षेत्र में बड़े मालवाहक वाहनों के उपयोग पर रोक

वन क्षेत्र के मोरम पथ हो रहे खराब, जंगली जीवों की दिनचर्या पर पड़ रहा असर भूमि संरक्षण विभाग के कराये जा रहे काम पर भी कसी गयी नकेल भभुआ : गांवों में विद्युतीकरण कर रही कंपनी के बड़े मालवाहक वाहनों के प्रयोग पर रोक लगा दिया गया है. इन बड़े मालवाहक वाहनों के प्रयोग […]

वन क्षेत्र के मोरम पथ हो रहे खराब, जंगली जीवों की दिनचर्या पर पड़ रहा असर

भूमि संरक्षण विभाग के कराये जा रहे काम पर भी कसी गयी नकेल
भभुआ : गांवों में विद्युतीकरण कर रही कंपनी के बड़े मालवाहक वाहनों के प्रयोग पर रोक लगा दिया गया है. इन बड़े मालवाहक वाहनों के प्रयोग करने से जहां वन प्रक्षेत्र के मोरम पथों को नुकसान पहुंच रहा था. वहीं, इन वाहनों के बड़े शोर से जंगली जीवों की दिनचर्या पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था. साथ ही भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराये जा रहे काम को भी बंद करा दिया गया.
जिले के सेंचुरी एरिया में अवस्थित अधौरा प्रखंड के 108 गांवों में विद्युतीकरण के कराये जा रहे कार्य में विद्युतीकरण करने वाली कंपनी के बड़े मालवाहक वाहनों का प्रयोग वन प्रक्षेत्र के पथों पर करने को लेकर रोक लगा दिया गया है. क्योंकि, इन बड़े मालवाहक वाहनों के प्रयोग करने से सेंचुरी एरिया के अधिकांश क्षेत्रों में बनाये गये मोरम पथ धंस कर क्षतिग्रस्त हो रहे थे. साथ ही जंगली जीवों के दिनचर्या पर भी इन वाहनों के शोर से प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था.
साथ ही भूमि संरक्षण विभाग द्वारा चेक डैम मरम्मत के कार्य को भी बंद करा दिया गया है. जानकारी के अनुसार, गांवों में विद्युतीकरण को लेकर कंपनी द्वारा 20 चक्का के बड़े मालवाहक वाहनों से बिजली पोल आदि सामग्री वन क्षेत्र के मोरम पथों से विभिन्न जगहों पर गिराये जा रहे थे. अब इन वाहनों के प्रयोग पर विभाग द्वारा रोक लगा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें