11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेट के जरिये भेजे जा रहे मोमो चैलेंज के फर्जी मैसेज

कोलकाता : इंटरनेट का गलत इस्तेमाल कर प्रॉक्सी सर्वर के जरिये ऑटोमेटिक वर्चुअल नंबर की मदद से कुछ शरारती तत्व लोगों में मोमो चैलेंज का फर्जी मैसेज भेज रहे हैं. मुझे भी इसी तरह से किसी ने इस तरह का मोमो चैलेंज का फर्जी मैसेज भेजा है. यह कहना है डीआइजी सीआइडी (ऑपरेशन) निशात परवेज […]

कोलकाता : इंटरनेट का गलत इस्तेमाल कर प्रॉक्सी सर्वर के जरिये ऑटोमेटिक वर्चुअल नंबर की मदद से कुछ शरारती तत्व लोगों में मोमो चैलेंज का फर्जी मैसेज भेज रहे हैं. मुझे भी इसी तरह से किसी ने इस तरह का मोमो चैलेंज का फर्जी मैसेज भेजा है. यह कहना है डीआइजी सीआइडी (ऑपरेशन) निशात परवेज का.
उन्होंने कहा कि इंटरनेट के जरिये प्रॉक्सी सर्वर की मदद से ऑटोमेटिक वर्चुअल नंबर (विदेशी शहर के कोड के साथ सर्वर की मदद से स्वत: मोबाइल नंबर का बन जाना) के सहारे मोमो चैलेंज का मैसेज युवाओं को व्हाट्सएैप नंबर पर भेजा जा रहा है.
विदेशी शहर का कोड नंबर से मिलने वाले मैसेज के कारण युवा वर्ग इसे मोमो चैलेंज का असली मैसेज समझ कर डर रहे हैं, जबकि इस मैसेज में सिर्फ मिलनेवाले का नाम लिखा होता है और उससे मोमो चैलेंज खेलेंगे या नहीं, यह पूछा जाता है. इसके बाद से कोई भी चैलेंज या अगली जानकारी उन्हें नहीं दी जाती है. इसी तरह से उन्हें भी साइबर एक्सपर्ट ने समझाने के लिए इस तरह से मैसेज तैयार कर भेजा, जिसके बाद यह साफ हुआ कि इस तरह का मैसेज आना सिर्फ शरारत करने की निशानी है, इससे किसी की जान नहीं जा सकती.
शरारती तत्व इसके जरिये लोगों को डराने व उन्हें दहशत में लाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का रास्ता चून रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए उन्हें कुछ समस्याएं हो रही है, क्योंकि सामान्य नंबर से ऐसा करने पर सिमकार्ड की पहचान के जरिये पुलिस शरारती तत्वों तक पहुंचती है. लेकिन इस मामले में जिस नंबर का इस्तेमाल होता है, वह कम्प्यूटर द्वारा तैयार किया ऑटोमेटिक वर्चुअल नंबर होता है. इसके कारण इसका इस्तेमाल करनेवाली की जानकारी कहीं नहीं उपलब्ध रहती. फिर भी तकनीक का इस्तेमाल कर सीआइडी इस तरह के शरारती तत्व तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें