जकार्ता : भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम को 18वें एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
इससे पहले भारत ने कल क्वार्टर फाइनल में जापान को 3-1 से हराकर एशियाई खेलों के इतिहास में टेबल टेनिस में पहला पदक पक्का किया था. जी सातियान, अचंता शरत कमल और ए अमलराज की भारतीय टीम सेमीफाइनल में कोरियाई टीम को टक्कर नहीं दे सकी. फाइनल में कोरिया का समाना गत चैम्पियन चीन से होगा। भारत के उभरते हुए खिलाड़ी और विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर काबिज सातियान ली सांग्सू से पहला सेट जीतने के बाद मैच गवां बैठे.
सातियान यह मुकाबला 11-9, 9-11, 3-11, 3-11 से हारे. भारतीय टीम के 0-1 से पिछड़ने के बाद अनुभवी शरत पर वापसी का दारोमदार था लेकिन विश्व रैंकिंग में 33वें स्थान पर काबिज यह खिलाड़ी यंग सिक जेओंग से 9-11, 9-11, 11-6, 11-7, 8-11 से हार गया.
निर्णायक मुकाबले में अमलराज 22 साल के कोरियाई खिलाड़ी वूजिन जांग ने 5-11, 7-11, 11-4, 7-11 से हार गये. जिससे कोरिया ने 3-0 से मैच अपने नाम कर लिया. इससे पहले भारत कभी टेबल टेनिस में पदक नहीं जीत पाया था. लंबे समय तक चीन (61 स्वर्ण), जापान (20) और दक्षिण कोरिया (10) का ही इस खेल में दबदबा रहा.