23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सरकारी व निजी अस्पताल किये जायेंगे सूचीबद्ध

स्वास्थ्य बीमा योजना l झारखंड में 25 सितंबर से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान शुरू हो सकता है रांची : झारखंड में 25 सितंबर से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान (स्वास्थ्य बीमा योजना) की शुरुआत हो सकती है. सीएम ने कहा कि वह इस मुद्दे पर पीएम से बात करेंगे. इधर, इस योजना के तहत […]

स्वास्थ्य बीमा योजना l झारखंड में 25 सितंबर से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान शुरू हो सकता है
रांची : झारखंड में 25 सितंबर से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान (स्वास्थ्य बीमा योजना) की शुरुआत हो सकती है. सीएम ने कहा कि वह इस मुद्दे पर पीएम से बात करेंगे. इधर, इस योजना के तहत इलाज कराने के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने के वास्ते सोमवार को रिम्स अॉडिटोरियम में बैठक हुई. सूचीबद्ध सभी अस्पतालों में एक किअोस्क या पूछताछ काउंटर भी होगा.
इसके कार्य व एक मॉडल रूप को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. पहले श्रम विभाग के तहत चल रही स्वास्थ्य बीमा योजना तथा गंभीर बीमारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी सहायता निधि अब इसी योजना में मर्ज हो जायेगी. सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची जल्द जारी होगी.
रिम्स में खुला किअोस्क
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन अारोग्य अभियान के तहत सोमवार को रिम्स में पूछताछ केंद्र (किअोस्क) का उदघाटन विभागीय मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया. यहां उक्त योजना से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी. मौके पर विभागीय सचिव निधि खरे, झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक दिव्यांशु झा, रिम्स निदेशक व चिकित्सक उपस्थित थे.
आयुष्मान भारत में क्या है प्रावधान
भारत सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत का लाभ झारखंड के कुल 57 लाख परिवारों को मिलेगा. इन परिवारों का सालाना पांच लाख रुपये तक कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कराया जायेगा. राज्य के वैसे परिवार जो जन वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्डधारी हैं, इस योजना के तहत आच्छादित किये जायेंगे.
योजना शुरू होने पर ऐसे परिवार के सदस्य सूचीबद्ध अस्पतालों में जा कर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें नि:शुल्क इलाज, दवाइयां, जांच व भोजन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए कोई हेल्थ कार्ड या स्मार्ट कार्ड नहीं बनाया जायेगा और न ही किसी प्रकार का शुल्क लिया जायेगा. ज्यादा जानकारी वेबसाइट www.abnhpm.gov.in पर पायी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें