20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले में बाबा व मां पार्वती मंदिर के चढ़ावे में रिकॉर्ड 35 फीसदी बढ़ोतरी

देवघर : श्रावणी मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण के लिए बाबा धाम पहुंचते हैं. भक्त सुल्तानगंज से कांवर में जल लेकर बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करते हैं. इस वर्ष एक माह में करीब 38 लाख कांवरिये देवघर पहुंचे. इससे बाबा मंदिर की आय भी काफी बढ़ जाती है. श्रावणी मेले में बाबा […]

देवघर : श्रावणी मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण के लिए बाबा धाम पहुंचते हैं. भक्त सुल्तानगंज से कांवर में जल लेकर बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करते हैं. इस वर्ष एक माह में करीब 38 लाख कांवरिये देवघर पहुंचे. इससे बाबा मंदिर की आय भी काफी बढ़ जाती है. श्रावणी मेले में बाबा मंदिर की कुल आमदनी चार करोड़ से अधिक है, जिसमें सिर्फ बाबा मंदिर व मां पार्वती मंदिर में चढ़ावे से 27,25,405 रुपये की आय हुई है.
वहीं पिछले वर्ष 2017 में चढ़ावे से 17,61,129 रुपये की आय हुई थी. दरअसल, मंदिर की व्यवस्था में बदलाव का असर हर तरफ बदलाव दिखने लगा है. इस बार मंदिर को होने वाले आय के सभी क्षेत्रों से रिकॉर्ड आमदनी दर्ज की गयी है. बाबा व मां पार्वती मंदिर में चढ़ावे से हुई आय को देख लोग भी आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं. पिछले पांच सालों का आंकड़ा देखा जाये, तो इस वर्ष वृद्धि का अनुपात अधिक है.
श्रावणी मेले में मंदिर कुल आय 4.71 करोड़
श्रावणी मेले में बाबा मंदिर को कुल आय चार करोड़ 71 लाख 40 हजार 53 रुपये हुई. इसमें बाबा मंदिर के अन्य स्रोत के आय भी शामिल है. मंदिर दान काउंटर से दो ग्राम सोने के 82 सिक्के, पांच ग्राम सोनेे के 12 सिक्के, 10 ग्राम सोने के चार सिक्के, 10 ग्राम चांदी के 1772 सिक्के, पांच ग्राम चांदी के 745 सिक्के की बिक्री हुई. शीघ्रदर्शनम से 4 करोड़ 57 लाख 54 हजार रुपये की आय हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें