महिला की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
Advertisement
राखी बांध कर घर लौट रही महिला की हादसे में गयी जान
महिला की मौत से परिजनों में मचा कोहराम आपसी वर्चस्व में शिवकुमार की हत्या प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ ने किया मामले का खुलासा घटना के बाद ट्रकचालक गाड़ी लेकर हुआ फरार नावकोठी : रविवार की शाम हसनपुर थाना के पातेपुर मुरहा के वासो दास के 28 वर्षीय पुत्र शिव कुमार दास की हत्या गढ़पुरा थाना […]
आपसी वर्चस्व में शिवकुमार की हत्या
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ ने किया मामले का खुलासा
घटना के बाद ट्रकचालक गाड़ी लेकर हुआ फरार
नावकोठी : रविवार की शाम हसनपुर थाना के पातेपुर मुरहा के वासो दास के 28 वर्षीय पुत्र शिव कुमार दास की हत्या गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मणिकपुर के राघवेंद्र दास के पुत्र गोपाल कुमार तथा सकरा के बिरजु यादव के पुत्र सुजीत कुमार ओम प्रकाश सहनी के पुत्र कुंदन कुमार द्वारा मणिकपुर चौर में रविवार को आपसी वर्चस्व को लेकर कर दी थी. साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को अॉल्टो कार से लेकर चला था. उक्त बातें नावकोठी थाना परिसर में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एसडीपीओ वंदना ने कहीं. इन्होंने बताया कि राज्यव्यापी सघन वाहन जांच के दौरान थाना क्षेत्र के चमरडीहा में डिक्की में खून का धब्बा देखकर पुलिस को शक हुआ. उसके बाद डिक्की खुलवा कर देखने पर खून से लथपथ शिव कुमार दास की लाश मिली.
गोपाल के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल तथा 15 कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस गोपाल तथा सुजीत को गिरफ्तार कर लिया अॉल्टो कार को जब्त कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक भी अपराधी प्रवृति का था. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. एडीपीओ ने बताया कि एक अपराधी कुंदन कुमार पुलिस को देखकर फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. घटनास्थल(गढ़पुरा)से मृतक का चप्पल तथा खून से लथपथ गमछा आदि बरामद हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोपाल कुमार तथा मृतक शिव कुमार दास को बराबर इस क्षेत्र में देखा गया है. मामले की जांच गढ़पुरा थानाध्यक्ष रूबी कच्छप तथा नावकोठी थानाध्यक्ष शशिकुमार संयुक्त रूप से कर रहे हैं.जल्द ही इस मामले में पुलिस को अन्य अहम सुराग भी मिल सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement