19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवटी प्रमुख का बरकरार रहा ताज

प्रमुख के खिलाफ लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव केवटी : प्रखंड प्रमुख रेखा देवी पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार को बुलाई गयी विशेष बैठक में एक भी सदस्य नहीं पहुंचा. इसके बाद बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी महेशचन्द्र ने अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं होने की घोषणा कर दी. घोषणा के बाद प्रमुख खेमे में खुशी […]

प्रमुख के खिलाफ लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव

केवटी : प्रखंड प्रमुख रेखा देवी पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार को बुलाई गयी विशेष बैठक में एक भी सदस्य नहीं पहुंचा. इसके बाद बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी महेशचन्द्र ने अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं होने की घोषणा कर दी. घोषणा के बाद प्रमुख खेमे में खुशी तो विरोधी खेमे में मायूसी छा गयी. प्रमुख रेखा देवी पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं होने से, अब शेष कार्यकाल पर खतरा नहीं रहा.
पुलिस छावनी में तब्दील रहा मुख्यालय
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बुलाई गयी विशेष बैठक को लेकर स्थानीय प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखा था. जिला मुख्यालय से वज्र वाहन के अलावा काफी संख्या में महिला व पुरुष सिपाही मंगाये गये थे. मुख्यालय परिसर सहित सड़क पर पुलिस ही पुलिस नजर आ रहे थे. पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. काफी संख्या में महिला सुरक्षा बल को देख स्थानीय महिलाएं हैरत में थीं.
गर्मी से परेशान रहे समर्थक : अविश्वास प्रस्ताव का परिणाम जानने के लिये दोनों के खेमे के समर्थकों में बैचेनी साफ नजर आ रही थी. प्रखंड मुख्यालय के समीप भीषण गर्मी में परिणाम जानने के लिये समर्थक जमे रहे. परिणाम मिलते ही प्रमुख खेमे में खुशी तो दूसरे खेमे में मायुसी छा गयी.
मुख्यालय में बढ़ गयी थी चहल-पहल : प्रखंड मुख्यालय स्थित चाय पान व मिष्ठान आदि की दुकानों में आज काफी भीड़ थी. अविश्वास प्रस्ताव के बारे में जानकारी लेने के लिये लोगों की भीड़ जमी रही. दरभंगा- जयनगर मुख्य मार्ग में मुख्यालय के समीप उमड़ी भीड़ को देखकर गुजरने वालों लोग वाहन रोककर जानकारी लेते देखे गये.
विपक्ष की चाल हुई ध्वस्त : विगत दो महीने से विरोधी खेमे में प्रमुख पर अविश्वास लाने की तैयारी चल रही थी. इसके लिये पंचायत समितियों से संपर्क किया जाने लगा था. इसकी भनक प्रमुख रेखा देवी को मिलते ही वह सतर्क हो गयी. कुल 13 सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन विगत 18 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव के लिये दिया गया था. सीताकांत झा ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. प्रमुख तथा सीताकांत झा दोनों भाजपा खेमे के ही बताये जाते हैं. लोगों का कहना है कि सबकुछ पहले से तय था. प्रमुख के शेष कार्यकाल को निष्कंटक बनाये जाने को लेकर यह प्रस्ताव लाये जाने की बात कही जा रही है.
क्या है आंकड़ा : प्रखंड के 26 पंचायत से कुल 36 पंचायत समिति सदस्य चुनकर आये थे. जलवारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मो. कलामउद्दीन के त्यागपत्र के बाद सदन में अब 35 सदस्य हैं. अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के लिये 18 सदस्यों का समर्थन चाहिये था. विशेष बैठक में सोमवार को एक भी सदस्य के भाग नहीं लेने से स्वत: अविश्वास प्रस्ताव पारित निरस्त हो गया तथा प्रमुख रेखा देवी कुर्सी बचाने में सफल रही. बीडीओ महेश चंद्र ने बैठक के लिये सुबह 11 बजे का समय तय कर रखा था. बैठक में बारह बजे तक एक भी सदस्य नहीं आये. बीडीओ महेशचन्द्र ने सदस्यों से बैठक में भाग लेने के लिये माइक से प्रसारण कराया. दोपहर एक बजे तक सदस्यों का इंतजार करने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं होने की घोषणा कर दी गयी.
अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. यह मेरी जीत नहीं, केवटी प्रखंड की जनता की जीत है. लोगों के आशीर्वाद का यह फल है. विकास कार्यो के साथ जनता की सेवा में लगी हूं.
रेखा देवी, प्रमुख
बैठक में एक भी सदस्य के भाग नहीं लेने के कारण अविश्वास प्रस्ताव पर बहस नहीं हो सका. रिपोर्ट पंचायत राज पदाधिकारी को भेज रहे हैं.
महेश चंद्र, बीडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें