Advertisement
पटना : सभी पीजी विभागों को करानी होंगी एक्सट्रा करिकुलम एक्टिविटीज
पटना : पटना विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों को एक्सट्रा कुरिकुलम एक्टिविटिज कराने को कहा गया है. सभी विभागों को पढ़ाई के साथ ही कल्चरल प्रोग्राम, सेमिनार, वर्कशॉप व स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराने का निर्देश दिया गया है. सभी विभागों से उक्त एक्टिविटीज की फोटो व रिपोर्ट भी मांगी गयी है. ताकि, उसे नैक के समक्ष […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों को एक्सट्रा कुरिकुलम एक्टिविटिज कराने को कहा गया है. सभी विभागों को पढ़ाई के साथ ही कल्चरल प्रोग्राम, सेमिनार, वर्कशॉप व स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराने का निर्देश दिया गया है.
सभी विभागों से उक्त एक्टिविटीज की फोटो व रिपोर्ट भी मांगी गयी है. ताकि, उसे नैक के समक्ष भी रखा जा सके. क्योंकि, नैक में एक्सट्रा कुरिकुलम एक्टिविटिज में प्वाइंट अच्छे मिलते हैं और पीयू के पास अभी तक नैक की मान्यता नहीं है. इस वजह से आने वाले दिनों में पीयू को कई तरह के अनुदान से हाथ धोना पड़ सकता है.
छात्रों को मिलेंगे क्रेडिट प्वाइंट्स : एक्सट्रा कुरिकुलम में शामिल होने पर छात्रों को भी इसका फायदा मिलेगा. जो छात्र इस तरह की एक्टिविटीज में शामिल होंगे, उन्हें उतना क्रेडिट सीआईए (कंटीन्युअस इंटर्नल एसेसमेंट) के तहत दिया जायेगा. सभी शिक्षक व विभागाध्यक्ष इसकी मॉनीटरिंग करेंगे. इसके तहत निबंध, पेंटिंग, खेलकूद, डिबेट, गीत, संगीत, नृत्य प्रतियोगिताएं आदि कराये जा सकते हैं. छात्र क्लास के बाद इसकी तैयारी कर सकते हैं.
इसके अतिरिक्त सेमिनार, वर्कशॉप आदि भी अधिक-से-अधिक होने से छात्रों का विकास होता है. वहीं, इन आयोजनों को मैनेज करने से छात्रों में प्रबंधन का गुण भी विकसित होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement