Advertisement
दरभंगा : सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र बचा
सदर (दरभंगा) : एनएच 57 के काकरघाटी चौक पर सोमवार की सुबह करीब करीब 7. 30 बजे अज्ञात वाहन से कुचल कर जहां पिता की मौत हो गयी, वहीं पुत्र बाल-बाल बच गया. मृतक की पहचान काकरघाटी निवासी फकीरा चौपाल के 40 वर्षीय पुत्र दिनेश चौपाल के रूप में की गयी है. दिनेश अपने पुत्र […]
सदर (दरभंगा) : एनएच 57 के काकरघाटी चौक पर सोमवार की सुबह करीब करीब 7. 30 बजे अज्ञात वाहन से कुचल कर जहां पिता की मौत हो गयी, वहीं पुत्र बाल-बाल बच गया. मृतक की पहचान काकरघाटी निवासी फकीरा चौपाल के 40 वर्षीय पुत्र दिनेश चौपाल के रूप में की गयी है.
दिनेश अपने पुत्र को लेकर गांव के ही किसी चिकित्सक के यहां इलाज कराने ले जा रहा था. उसका घर फोरलेन से उत्तर दिशा में है. बीच गांव में जाने के लिये सड़क पार करना पड़ता है. सड़क पार करने के क्रम में ही दिनेश 10 चक्का वाहन की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं घटना में पुत्र बाल-बाल बच निकला. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे.
लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा सड़क को जाम कर दिया. बीच सड़क पर लाश को रखकर यातायात बाधित कर दिया गया.आक्रोशित प्रदर्शनकारी मृतक के परिवार को मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे. यातायात बाधित रहने से फोर लेन पर वाहनों की कतार लग गयी.
तेज धूप में राहगीरों की हालत खराब हो गयी. करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा. खबर मिलते ही पूर्व मुखिया अवधेश कुमार यादव, समिति सदस्य केशरी कुमार यादव एवं किसान नेता त्रिवेणी यादव वहां पहुंचे. इसकी सूचना सदर थाना को दी गयी. सदर थानाध्यक्ष राजन कुमार सुरक्षा बल के साथ जामस्थल पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया पर लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे थे.
सड़क निर्माण के आश्वासन पर माने लोग
घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ रवि सिन्हा ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक मृतक के आश्रितों को उपलब्ध कराया. साथ ही ग्रामीणों की मांग पर फोरलेन के दोनों तरफ सड़क बनाये जाने की कार्रवाई को तेज करने का आश्वासन दिया गया.
साथ ही टोले वासियों की सुविधा के लिये पुल के नीचे से उत्तर से दक्षिण दिशा तक पथ का निर्माण किये जाने की भी बात उन्होंने कही. इसके बाद जाम समाप्त कर दिया गया. मुखिया उषा देवी की तरफ से तीन हजार रुपये कबीर अंत्येष्ठी योजना मद से लाश के दाह संस्कार के लिये दिया गया. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम कराने डीएमसीएच ले गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement