13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा : 40.51 प्रतिशत छात्राएं सफल, छात्राओं का रिजल्ट बेहतर

साइंस में सबसे अधिक परीक्षार्थी रहे असफल पटना : बिहार बोर्ड की इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में साइंस संकाय में सबसे अधिक 1,14,489 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं आर्ट्स संकाय से 36,873 और कॉमर्स से 1,091 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. तीनों संकायों में साइंस में सबसे अधिक परीक्षार्थी असफल रहे हैं, जबकि आर्ट्स में असफल होने […]

साइंस में सबसे अधिक परीक्षार्थी रहे असफल
पटना : बिहार बोर्ड की इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में साइंस संकाय में सबसे अधिक 1,14,489 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं आर्ट्स संकाय से 36,873 और कॉमर्स से 1,091 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. तीनों संकायों में साइंस में सबसे अधिक परीक्षार्थी असफल रहे हैं, जबकि आर्ट्स में असफल होने वालों की संख्या इससे कम है. इसके अलावा वोकेशनल में भी सफल परीक्षार्थियों की तुलना में असफल होने वालों की संख्या अधिक रही है. कंपार्टमेंल परीक्षा में भी छात्रों की तुलना में छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा है. इस परीक्षा में 37.58% छात्र सफल हुए हैं, जबकि 40.51% छात्राओं ने सफलता हासिल की है. आंकड़ों के अनुसार आर्ट्स में 22,949 में से 10,364 छात्राएं, साइंस संकाय में 14,735 और कॉमर्स में 130 छात्राओं ने सफलता हासिल की है.
2,555 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रुका, दो तक मौका : परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को दिये गये ओएमआर में उत्तरपुस्तिका में प्रश्नपत्र का सेट कोड नहीं भरे जाने के कारण 2555 परीक्षार्थियों के रिजल्ट का प्रकाशन नहीं किया गया है.
बोर्ड की ओर से बताया गया है कि ऐसे परीक्षार्थियों की स्कैन की गयी कॉपी पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है जिसे वे देख सकते हैं. संबंधित परीक्षार्थी 30 अगस्त से 2 सितंबर तक पोर्टल पर सेट कोड अंकित कर सकते हैं. सेट कोड अंकित करने के बाद 10 सितंबर तक रिजल्ट की घोषणा कर दी जायेगी. वहीं रोल कोड या रोल नंबर नहीं भरने या गलत होने के कारण 711 परीक्षार्थियों का रिजल्ट लंबित रखा गया है.
अब स्नातक के लिए 28 से 30 तक कर सकेंगे आवेदन
कंपार्टमेंटल परीक्षा के परिणामों की घोषणा के साथ ही बोर्ड की ओर से इसमें सफल रहे विद्यार्थियों के लिए स्नातक नामांकन के आवेदन की तिथि घोषित कर दी गयी है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस परीक्षा में सफल विद्यार्थी ओएफएसएस पोर्टल www.ofssbihar.in पर 28 से 30 अगस्त के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.आगामी 4 सितंबर को जारी की जानेवाली तृतीय चयन सूची में इन विद्यार्थियों को स्थान दिया जायेगा.
फोकानिया व मौलवी की परीक्षाएं आज से
पटना. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा फोकानिया व मौलवी की परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. दोनों परीक्षाएं 27 अगस्त से आरंभ हो रही हैं. बोर्ड की ओर से घोषित परीक्षा कार्यक्रमों के अनुसार फोकानिया और मौलवी दोनों ही परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. परीक्षाएं 31 अगस्त तक चलेंगी. बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए राज्य के 33 जिलों में 278 केंद्र बनाये गये हैं. इस बार फौकानिया की परीक्षा के लिए 67,239 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि मौलवी की परीक्षा के लिए 48,142 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. परीक्षा को लेकर केंद्रों पर भी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. दंडाधिकारी व पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.
बिहार बोर्ड : प्रथम सूची पर नामांकन की अंतिम तिथि कल
बिहार बोर्ड द्वारा प्रकाशित प्रथम चयन सूची के आधार पर राज्य के इंटरमीडिएट शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में नामांकन की अंतिम तिथि 27 अगस्त है. नामांकन को लेकर रविवार को भी स्कूल कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया जारी रही. इस संबंध में बोर्ड की ओर से स्कूल-कॉलेजों को निर्देश दिया गया था. हालांकि प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन की अंतिम तिथि 25 अगस्त थी, लेकिन छात्र हित में बोर्ड की ओर से अंतिम तिथि दो दिन बढ़ा दी गयी है.
सफल परीक्षार्थियों को बधाई
जो असफल रहे हैं, उन्हें अगले वर्ष परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा. मेहनत व लगन के साथ तैयारी करें. सफलता जरूर मिलेगी.सफल परीक्षार्थियों को बधाई.
—आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें