Advertisement
पटना : घर में घुसे चोर, विरोध करने पर मारा चाकू
लोगों ने सुरक्षा को लेकर की बैठक, सौंपा ज्ञापन पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के वाचस्पति नगर में शनिवार की मध्य रात लगभग ढाई बजे वेंटिलेटर के सहारे घर में घुसे चोरों ने विरोध करने पर गृहस्वामी के बड़े भाई को चाकू मार जख्मी कर दिया. घटना के संबंध में वाचस्पति नगर के संत […]
लोगों ने सुरक्षा को लेकर की बैठक, सौंपा ज्ञापन
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के वाचस्पति नगर में शनिवार की मध्य रात लगभग ढाई बजे वेंटिलेटर के सहारे घर में घुसे चोरों ने विरोध करने पर गृहस्वामी के बड़े भाई को चाकू मार जख्मी कर दिया.
घटना के संबंध में वाचस्पति नगर के संत पथ निवासी शशि भूषण झा ने बताया कि तीन-चार की संख्या में रहे चोर वेंटिलेटर के सहारे छत से घर में सीढ़ी के नीचे आ गये, उसी समय घर में सो रहे बड़े भाई भारत भूषण झा बाथरूम जाने के लिए उठे.
उन्होंने घर में तीन-चार लोगों को देखा तो पूछा कि कौन हो. इसके बाद वे चोर-चोर का शोर मचाने लगे. इसी बीचएक ने चाकू से उनके गाल पर हमला कर दिया. जख्मी भारत भूषण को परिजन निजी उपचार केंद्र में ले गये. इस संबंध में भाई शशि भूषण झा ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
पीड़ित शशि भूषण झा ने बताया कि बीती रात चोरों ने एक साथ पड़ोसी राजा राम झा, डॉ अमरनाथ मिश्र व उनके घर को निशाना बनाया था. इसी बीच लोगों के जाग जाने से चोरों का दल भाग गया. इस घटना के बाद लोगों ने रविवार को सुरक्षा की मांग के लिए बैठक की. बैठक के उपरांत एक ज्ञापन थानाध्यक्ष को सौंपा गया.
इसमें कहा गया है कि मुहल्ले में चोरी की घटनाएं लगातार होती हैं. चोरी की सूचना 100 नंबर पर दी गयी. चोरी की लगातार हो रही घटना से मुहल्ले के लोग भयभीत है. ऐसे में सुरक्षा की जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में अभिमन्यु कुमार,शैलेंद्र कुमार सिंह व अवधेश कुमार ठाकुर समेत 19 लोग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement