Advertisement
टीएमसी की रैली के कारण कलकत्ता विश्वविद्यालय की परीक्षा स्थगित
कोलकाता : कलकत्ता यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 28 अगस्त को होने वाली सभी स्नातक परीक्षाओं की तिथि में फेरबदल किया गया है. इस दिन होनेवाली परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है. ध्यान रहे 28 अगस्त को ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास, मेयो रोड से निकाली जायेगी. […]
कोलकाता : कलकत्ता यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 28 अगस्त को होने वाली सभी स्नातक परीक्षाओं की तिथि में फेरबदल किया गया है. इस दिन होनेवाली परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है. ध्यान रहे 28 अगस्त को ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास, मेयो रोड से निकाली जायेगी.
इस दिन तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस है. इसी का पालन करते हुए रैली निकाली जायेगी व मेयो रोड पर सभा की जायेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने तृणमूल छात्र परिषद के समर्थकों व सदस्यों से पूरे शहर व जिलों से समर्थकों को बुलाने का फरमान जारी किया है, ताकि अच्छी भीड़ दिखायी जा सके.
इसके पीछे पार्टी की मंशा यही है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तरह ही उसी स्थान पर सभा आयोजित कर अपनी ताकत दिखायी जाये. मंगलवार, 28 अगस्त को बीएससी, पार्ट 1 प्रैक्टिकल (ऑनर्स) व बीएफएडी (बैचलर इन फैशन एंड अपारेल डिजाइनिंग) में लिखित परीक्षा होने वाली थी. हाल ही में कुछ तृणमूल छात्र परिषद के सर्मथकों ने प्रशासन से अपील की कि परीक्षाओं को स्थगित किया जाये. यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रैली के कारण छात्रों को परेशानी हो सकती है, इसलिए परीक्षा स्थगित की गयी है.
हालांकि इस मामले में यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर सोनाली चक्रवर्ती व परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा स्थगित करने के पीछे कोई टिप्पणी नहीं की. इन परीक्षाओं की नयी तिथि बाद में घोषित की जायेगी. परीक्षा नियंत्रक द्वारा इसकी सूचना जारी कर दी जायेगी. शहर के कुछ प्रिंसिपलों का कहना है कि यूनिवर्सिटी के इस फैसले से वे सहमत नहीं हैं, यह जानकारी मिलने के बाद वे दुविधा में पड़ गये हैं. दक्षिण कोलकाता स्थित एक कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि परीक्षा की सभी तैयारी बुधवार को ही कर ली गयी थी.
अचानक इस तरह की सूचना से कॉलेजों की परेशानी बढ़ सकती है. इसका तो एक ही कारण समझ में आता है कि तृणमूल की रैली के कारण ही इसको स्थगित किया गया है. अनुमान है कि 28 अगस्त को लगभग 10,000 विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठने वाले थे. अभी लगभग 145 कॉलेज कलकत्ता विश्वविद्यालय से एफिलियेटेड हैं. इसमें टीएमसी छात्र परिषद कॉलेजों की लगभग 93 प्रतिशत छात्र यूनियनों को नियंत्रित किये हुए है. पार्टी अपनी रैली में अधिक से अधिक समर्थकों को देखना चाहती है.
परीक्षा देने वाले कई छात्र टीएससी छात्र परिषद से जुड़े हुए हैं. वे इस रैली से नदारद न रहें, इस नजरिये से परीक्षा को फिलहाल स्थगित किया गया है. यह भी संभावना है कि इस रैली के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ महत्वपूर्ण घोषणा करे या तृणमूल छात्र परिषद के नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा करे. समर्थकों को अधिक से अधिक संख्या में रैली में आने के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement