Advertisement
रक्षाबंधन पर याद किये गये रवींद्रनाथ टैगोर, विद्रोही नजरूल
आसनसोल : जिला युवा व क्रीड़ा विभाग ने रविवार को जिले के सभी आठ प्रखण्ड कार्यालय, दो नगर निगम कार्यालय और जिला कार्यालय में रक्षा बंधन व संस्कृति दिवस का आयोजनन किया.आसनसोल सदर महकमा कार्यालय में जिलास्तर पर आयोजित कार्यक्रम में युवा व क्रीड़ा विभाग के अतिरिक्त जिलाशासक सह आसनसोल सदर के महकमा शासक प्रलय […]
आसनसोल : जिला युवा व क्रीड़ा विभाग ने रविवार को जिले के सभी आठ प्रखण्ड कार्यालय, दो नगर निगम कार्यालय और जिला कार्यालय में रक्षा बंधन व संस्कृति दिवस का आयोजनन किया.आसनसोल सदर महकमा कार्यालय में जिलास्तर पर आयोजित कार्यक्रम में युवा व क्रीड़ा विभाग के अतिरिक्त जिलाशासक सह आसनसोल सदर के महकमा शासक प्रलय रायचौधरी, जिला के युवा अधिकारी सह नजारत डिप्टी कलेक्टर दिव्येन्दु मजूमदार, जिला स्कूल निरीक्षक अजय पाल, मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, पार्षद बबिता दास आदि उपस्थित थी. कवि गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर और विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम के फोटो पर श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया.
महकमाशासक श्री रायचौधरी ने कहा कि संस्कृति और सम्प्रीति को बनाये रखने के लिए राज्य भर में रक्षाबंधन के इस दिन को संस्कृति दिवस के रूप में मनाया जाता है. कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने एक दूसरे को राखी बांधकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी. इसके उपरांत महकमा कार्यालय परिसर से सभी कोर्ट मोड़ के मार्ग पर आए और वहां से गुजरने वाले हरेक व्यक्ति को राखी बांध कर मिठाई खिलाई गयी.
कुल्टी में धूमधाम से मना रक्षाबंधन
कुल्टी. रक्षाबंधन कुल्टी इलाके में धूमधाम से मनाया गया. बहनो ने अपने भाईयों की कलाई में रक्षा बांध कर उनकी लम्बी आयु की कामना की तथा भाई ने बहन की सुरक्षा का संकल्प लिया. बहनो को उपहार भेंट की गई. मंदिरों में भी श्रावन में शुक्ल पक्ष के पूर्णिमा पर भीड़ जुटी.
जगह जगह पूजा अर्चना की गई.
ट्रैफिक पुलिस विभाग ने न्यू रोड में कैंप लगा कर राहगिरों तथा चालकों को राखी बांधी. एसीपी(एसबी) कुमार गौरव, एसीपी ट्रैफिक – वन उषा सीमन, कुल्टी ट्रैफिक गार्ड निरीक्षक प्रभारी बिजन समद्दर आदि सक्रिय थे. ट्रैफिक नियमो के साथ सुरक्षित ड्राइव के सन्दर्भ में जानकारी दी. सुबह किशोर वाहिनी के सदस्यों ने लोगों को राखी बांधी. केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए चंदासंग्रह किया. सेल ग्रोथ वर्क्स में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो को कुल्टी मदद फाउंडेशन की महिलाओं तथा लड़कियों नेराखी बांधी.
तृणमूल भवन के समक्ष लगा राखी कैंप
आसनसोल. आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक (एक) ने रविवार को तूणमूल भवन के सामने रक्षाबंधन पर सैकडो राहगिरों को राखी बांधी. एसीपी (टीजी) प्रशांत दास, एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक, आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक वन अध्यक्ष पार्षद गुरूदास चटर्जी, राजेश सिंह, देवेन्द्र सिंह वेदी, मिठाई बाबू, भानू बोस, गौतम तिवारी आदि उपस्थित थे. महिला कार्मियो ने एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) श्री घटक को राखी बांधी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement