24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मन की बात” : बोले पीएम मोदी- अब 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों से रेप के दोषियों को होगी फांसी की सजा

नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो पर कार्यक्रम ‘मन की बात’ की. वे 47वीं बार इस कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियो! नमस्कार। आज पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है. सभी देशवासियों को इस पावन पर्व की बहुत-बहुत […]

नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो पर कार्यक्रम ‘मन की बात’ की. वे 47वीं बार इस कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियो! नमस्कार। आज पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है. सभी देशवासियों को इस पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.अभी कुछ ही दिन बाद जन्माष्टमी का पर्व भी आने वाला है. पूरा वातावरण हाथी, घोड़ा, पालकी – जय कन्हैयालाल की, गोविन्दा-गोविन्दा की जयघोष से गूंजने वाला है. सभी देशवासियों को रक्षाबन्धन एवं जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि हमारे देश के इतिहास में अनेक ऐसी कहानियां हैं, जिनमें एक रक्षा सूत्र ने दो अलग-अलग राज्यों या धर्मों से जुड़े लोगों को विश्वास की डोर से जोड़ दिया था. संस्कृत भाषा के जरिए किसी भी सूक्ष्म से सूक्ष्म भाव या विषय को सटीकता से बयां किया जा सकता है.

पीएम मोदी ने कहा कि हर भाषा का अपना माहात्म्य होता है. भारत इस बात का गर्व करता है कि तमिल भाषा विश्व की सबसे पुरानी भाषा है और हम सभी भारतीय इस बात पर भी गर्व करते हैं कि वेदकाल से वर्तमान तक संस्कृत भाषा ने भी ज्ञान के प्रचार-प्रसार में बड़ी भूमिका निभायी है. उन्होंने कहा किग्लोबल वार्मिंग से निपटने का उल्लेख वेदों में है. पीएम मोदी ने कहा कि जैसे जीवन में गुरु का महत्व समझाने के लिए कहा गया है- कोई गुरु अपने शिष्य को एक भी अक्षर का ज्ञान देता है तो पूरी पृथ्वी में ऐसी कोई वस्तु या धन नहीं,जिससे शिष्य अपने गुरु का वह ऋण उतार सके. मैं देश के शिक्षकों को आने वाले शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देता हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियो! कठिन परिश्रम करने वाले यह हमारे किसानों के लिए मानसून नयी उम्मीदें लेकर आता है. भीषण गर्मी से झुलसते पेड़-पौधे, सूखे जलाशयों को राहत देता है लेकिन कभी-कभी यह अतिवृष्टि और विनाशकारी बाढ़ भी लाता है. केरल में भीषण बाढ़ आयी है. इस दुख की घड़ी में पूरा देश केरल के साथ खड़ा है.उन्होंने कहा कि आपदाएं अपने पीछे जिस प्रकार की बर्बादी छोड़ जाती हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण हैं लेकिन आपदाओं के समय मानवता के भी दर्शन हमें देखने को मिलते हैं. कच्छ से कामरूप और कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर कोई अपने-अपने स्तर पर कुछ-न-कुछ कर रहा है. केरल बाढ़ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपदाओं के समय हमें मानवता के भी दर्शन होते हैं. सशस्त्र बलों के जवानों ने केरल बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मैं केरल और जहां भी आपदा आयी है, वहां के लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पूरा देश संकट की घड़ी में आपके साथ है.

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल से वे राजनीति से दूर रहे. अटल जी ने भारत को जो राजनीतिक संस्कृति दी, उसकी वजह से भारत को बहुत लाभ हुआ. अटल जी को देश हमेशा याद रखेगा.पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियो! इस बार मैं ‘मनकीबात’ के लिए आये सुझावों को देख रहा था. तब देशभर के लोगों ने जिस विषय पर सबसे अधिक लिखा, वह विषय है – ‘हम सब के प्रिय श्रीमान् अटलबिहारीवाजपेयी. मैं आज अटल जी के विशाल व्यक्तित्व का एक और पहलू, उसे सिर्फ स्पर्श करना चाहता हूं. वर्ष 2001 में अटल जी ने बजट पेश करने का समय शाम 5 बजे से बदलकर सुबह 11 बजे कर दिया. अटलजी के समृद्ध और विकसित भारत के सपने को पूरा करने का संकल्प दोहराते हुए मैं हम सबकी ओर से अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.मैं जरुर कहूंगा स्वस्थ लोकतंत्र के लिए, उत्तम लोकतंत्र के लिए अच्छी परम्पराएं विकसित करना, लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास करना, चर्चाओं को खुले मन से आगे बढ़ाना, यह अटल जी को एक उत्तम श्रद्धांजलि होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही संसद का मानसून सत्र समाप्त हुआ है. आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि लोकसभा की productivity 118% और राज्यसभा की 74% रही. लोकसभा ने 21 विधेयक और राज्यसभा ने 14 विधेयकों को पारित किया. संसद का ये मानसून सत्र सामाजिक न्याय और युवाओं के कल्याण के सत्र के रूप में हमेशा याद किया जाएगा. बलात्कार के दोषियों को देश सहन करने के लिए तैयार नहीं है, इसलिए संसद ने आपराधिक कानून संशोधन विधेयक को पास कर कठोरतम सज़ा का प्रावधान किया है.उन्होंने कहा कि देश की नारी शक्ति के खिलाफ अत्याचार कोई भी सभ्य समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. अब 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों से रेप के दोषियों को फांसी की सजा होगी.

‘मन की बात’ के द्वारा देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियो ! इन दिनों करोड़ों देशवासियों का ध्यान जकार्ता में हो रहे एशियन गेम्स पर लगा हुआ है देश के लिए मेडल जीतने वालों में बढ़ी संख्या में हमारी बेटियाँ शामिल हैं और ये बहुत ही सकारात्मक संकेत है.मैं एशियन गेम्स में पदक विजेताओं को बधाई देता हूं.उन्होंने आगे कहा कि मैं देश के सभी नागरिकों से निवेदन करता हूं कि वे ज़रूर खेलें और अपनी फिटनेस का ध्यान रखें क्योंकि स्वस्थ भारत ही संपन्न और समृद्ध भारत का निर्माण करेगा. सभी को राष्ट्रीय खेलदिवस की भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले 15 सितम्बर को एक इंजीनियर्स दिवस के तौर पर मनाया जाता है. भारत रत्न डॉ. एम. विश्वेश्वरय्या द्वारा कावेरी नदी पर बनाये कृष्णराज सागर बांध से आज भी लाखों की संख्या में किसान और जन-सामान्य लाभान्वित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब हम इंजीनियर्स दिवस मनाते हैं तो हमें भविष्य के लिए भी सोचना चाहिए आजकल प्राकृतिक आपदाओं से विश्व जूझ रहा है. ऐसे में संरचनात्मक अभियांत्रिकी का नया रूप क्या हो? निर्माण पर्यावरण के अनुकूल कैसे हो? ऐसी अनेक बातें हमें ज़रूर सोचनी चाहिए.

अंत में पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियो ! ‘मनकीबात’ में मिलते रहेंगे, मन की बातें करते रहेंगे और अपने मन से देश को आगे बढ़ाने में भी हम जुटते रहेंगे. इसी एक भावना के साथ आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं. धन्यवाद। फिर मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें