11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी पहुंचा अटल जी का अस्थि कलश

बागडोगरा से पंचायत भवन तक कलश यात्रा कई जगहों पर लोगों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि आरएसएस और विहिप के कार्यकर्ता रहे नदारद सिलीगुड़ी : ‘जब-तक सूरज चांद रहेगा, अटलजी का नाम रहेगा’ यह जयकारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का अस्थि कलश सिलीगुड़ी पहुंचने के दौरान भाजपा समर्थकों ने लगाया. यह अस्थि […]

बागडोगरा से पंचायत भवन तक कलश यात्रा
कई जगहों पर लोगों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
आरएसएस और विहिप के कार्यकर्ता रहे नदारद
सिलीगुड़ी : ‘जब-तक सूरज चांद रहेगा, अटलजी का नाम रहेगा’ यह जयकारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का अस्थि कलश सिलीगुड़ी पहुंचने के दौरान भाजपा समर्थकों ने लगाया. यह अस्थि कलश भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के सांगठनिक अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी के नेतृत्व में कोलकाता से लाया गया.
वह कलश के साथ बागडोगरा एयरपोर्ट पर शाम को 5.20 मिनट पर पहुंचे. श्री चौधरी कलश लेकर जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकले, पहले से ही एयरपोर्ट पर भारी तादाद में मौजूद अटलजी के शुभचिंतक व समर्थक उनके नाम का जयकारा व नारेबाजी लगाने लगे. एयरपोर्ट से अस्थि कलश को सिलीगुड़ी के चर्च रोड स्थित मारवाड़ी पंचायत भवन में कलश यात्रा के माध्यम से लाया गया.
एयरपोर्ट से शुरु यह कलश यात्रा जैसे-जैसे सिलीगुड़ी की ओर कूच करती गयी वैसे-वैसे अटल जी के अस्थि को श्रद्धांजलि देने सड़क पर उनके समर्थक जुड़ते चले गये. एयरपोर्ट के बाद बागडोगरा के बिहार मोड पर समर्थकों ने श्रद्धांजलि दी. यहां से कलश यात्रा गोसाईंपुर, शिवमंदिर होते हुए माटीगाड़ा बाजार पहुंची. यहां भी सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने अस्थि कलश को श्रद्धांजलि दी. यहां से कलश यात्रा चांदमणी, दार्जिलिंग मोड़ होते हुए मल्लागुड़ी स्थित श्री संकट मोचन मंदिर पहुंची.
यहां भी लोगों ने अस्थि दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. यहां से कलश यात्रा हिलकार्ट रोड, एयरव्यू मोड़, सेवक मोड़, सेवक रोड होते हुए चर्च रोड स्थित मारवाड़ी पंचायत भवन पहुंची. यहां भी भारी संख्या में समर्थकों ने अस्थि दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित किये. भाजपा के जिला इकाई के प्रवक्ता अमित जैन एवं सांगठनिक सचिव कन्हैया पाठक ने बताया कि अटलजी के इन अस्थियों को 31 अगस्त यानी शुक्रवार को एयरव्यू मोड़ से सटे महानंदा नदी में पूरे कर्मकांड के साथ प्रवाहित की जायेगी.
आज के कलश यात्रा के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिला इकाई के अध्यक्ष राज भट्टाचार्य, महिला मोर्चा की अध्यक्ष माधवी मुखर्जी, एक नंबर वार्ड की पार्षद मालती राय, बापी पाल समेत भारी तादाद में अन्य नेता, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. लेकिन इस मौके पर आरएसएस, विहिप व अन्य विंग के कार्यकर्ता नदारद दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें