रांची : फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेग्यूलेशन एक्ट (एफसीआरए) के तहत मिले विदेशी फंड के दुरुपयोग के आरोपों से घिरे 88 एनजीओ के दस्तावेजों की जांच के लिए सीआइडी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर विशेषज्ञ अफसर की मांग की है. वहीं आयकर विभाग को भी पत्र लिख कर जांच में सहयोग मांगा है.
इसकी पुष्टि सीआइडी एडीजी अजय कुमार सिंह ने की है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी 88 एनजीओ ने दस्तावेज दिये हैं. विदेशी फंड संबंधी दस्तावेजों की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय के स्तर से होती रही है. इसलिए उनसे भी सहयोग के लिए पत्र भेजा गया है. दस्तावेजों की जांच के बाद ही पता चलेगा कि किस एनजीओ ने गड़बड़ी की है या नहीं.