25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना रिपोर्ट हो सार्वजनिक

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक , आर्थिक, जातीय जनगणना रिपोर्ट सार्वजनिक होना चाहिए. ताकि, हर जाति की आबादी की जानकारी मिल सके. इसके अनुसार लोगों को उसका लाभ मिल रहा है या नहीं तभी पता चलेगा. उन्होंने मंडल कमीशन की शेष अनुशंसाओं […]

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक , आर्थिक, जातीय जनगणना रिपोर्ट सार्वजनिक होना चाहिए.
ताकि, हर जाति की आबादी की जानकारी मिल सके. इसके अनुसार लोगों को उसका लाभ मिल रहा है या नहीं तभी पता चलेगा. उन्होंने मंडल कमीशन की शेष अनुशंसाओं को लागू कराने के लिए इससे जुड़े लोगों को चौतरफा संघर्ष करने का आह्वान करते हुए निजी क्षेत्र में आरक्षण की वकालत की.
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बीपी मंडल विचार मंच के तत्वावधान में बीपी मंडल जन्म शताब्दी समारोह के उद्घाटन करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि बी पी मंडल चाहते थे कि सबको उचित हक मिले. उनकी अध्यक्षता में आयोग का गठन हुआ.
कुछ संशोधनों के साथ तत्कालीन प्रधानमंत्री वी पी सिंह ने आयोग की रिपोर्ट लागू किया.रिपोर्ट के कुछ अनुशंसाएं लागू हुई. अधिकांश अनुशंसाएं नहीं लागू हुई है. उन्होंने कहा कि इसके लिए संसद निर्णय लेती है. लेकिन, न्यायपालिका में इस समाज का प्रतिनिधित्व नहीं होने के कारण मामला अटक जाता है.
इसलिए न्यायपालिका में शोषितों, दलितों, पिछड़ों , गरीब सवर्णों का प्रतिनिधित्व हो इसके लिए हल्ला बोल-दरवाजा खोल अभियान चलाने की जरूरत है. पिछड़ों की जितनी आबादी है उसके अनुसार नौकरी में उनका प्रतिनिधित्व नहीं है. अब नौकरी की संख्या कम है तो आरक्षण का लाभ कहां . इसलिए निजी क्षेत्र में आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए. शिक्षा में भी सुधार की आवश्यकता है. समारोह में आयोजक की ओर से उन्हें मुकुट पहनाया गया. समारोह में बीपी मंडल की बेटी वीणा मंडल शिरकत की. समारोह में स्वागत भाषण नागेश्वर राय, मंच संचालन अनिल कुमार यादव ने किया. समारोह को सांसद राम कुमार शर्मा, भूदेव चौधरी, शंकर झा आजाद, राम प्रवेश यादव सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें