Advertisement
पटना : अरविंद महिला कॉलेज की लाइब्रेरी हो चुकी है ऑनलाइन, घर बैठे किताबों को कर सकती हैं रजिस्टर
इस सिस्टम का मकसद छात्राओं को कम समय में किताबें आसानी से उपलब्ध कराना है पटना : अरविंद महिला कॉलेज में छात्राओं द्वारा लाइब्रेरी का इस्तेमाल करने के लिए वेब ओपेक सिस्टम बनाया गया है. आज अधिकांश छात्राएं टेक सेवी हो गयी हैं. वे अधिकतर काम ऑनलाइन करती हैं. इसलिए अब लाइब्रेरी में बुक रजिस्ट्रेशन […]
इस सिस्टम का मकसद छात्राओं को कम समय में किताबें आसानी से उपलब्ध कराना है
पटना : अरविंद महिला कॉलेज में छात्राओं द्वारा लाइब्रेरी का इस्तेमाल करने के लिए वेब ओपेक सिस्टम बनाया गया है. आज अधिकांश छात्राएं टेक सेवी हो गयी हैं.
वे अधिकतर काम ऑनलाइन करती हैं. इसलिए अब लाइब्रेरी में बुक रजिस्ट्रेशन के लिए भी इसकी पहल की गयी है. इसी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज की लाइब्रेरी में वेब ओपेक सिस्टम डेवलप किया गया है. बीएससी की छात्रा समीक्षा बताती हैं कि शुरुआत में बुक लेने के लिए दिन फिक्स रहा करता था, जिससे बड़ी परेशानी होती थी.
लेकिन ओपेक सिस्टम से बुक आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं और अगले दिन लाइब्रेरी से ले सकते हैं. ओपेक सिस्टम के एक्सपर्ट रूपेश कुमार बताते हैं कि इस सिस्टम का मकसद छात्राओं को कम समय में किताबें आसानी से उपलब्ध कराना है.
लाइब्रेरी में बुक कोर्स वाइज रखी गयी हैं और हर बुक में बारकोड सिस्टम मौजूद है. इसे सिस्टम से मैच करने के बाद ही छात्राओं को दिया जाता है. अगर उन्होंने पहले से कोई बुक ले रखी है, तो स्टूडेंट लॉग इन से इसकी जानकारी मिल जाती है. उनके द्वारा पहले बुक वापस कराया जाता है फिर नयी किताबें दी जाती हैं. ऐसे में बुक का रिकॉर्ड आसानी से मेंटेन होता रहता है.
क्या है वेब ओपेक सिस्टम
वेब ओपेक सिस्टम अर्थात ऑनलाइन पब्लिक एक्सेस कैटलॉग. इस सिस्टम के माध्यम से लाइब्रेरी में किस विषय की किताब किस शेल्फ में मौजूद है, इसका पता आसानी से चल जाता है. इस सिस्टम का इस्तेमाल सिर्फ छात्राएं ही नहीं बल्कि कॉलेज के टीचर्स भी कर सकते हैं.
लाइब्रेरी ऑनलाइन होने की वजह से सारे बुक्स का रिकॉर्ड अपलोड कर दिया गया है. बार कोड सिस्टम की मदद से किताबों को कलेक्ट करने में आसानी होती है. लाइब्रेरी इंचार्ज शिवनारायण सिंह ने बताया कि अभी यह सिस्टम छात्राओं के लिए नया है. अभी छात्राएं इसको ऑपरेट करने के लिए रोजाना लाइब्रेरी आती हैं. इस सिस्टम का इस्तेमाल रोजाना कॉलेज की 8-10 छात्राओं द्वारा ही किया जाता है. हर छात्रा का लॉग इन आइडी मौजूद है.
छात्राएं इस प्रकार कर सकती हैं इस्तेमाल
छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट www.samcpatna.org और सेंट्रल लाइब्रेरी वेबसाइट www.samclib.org पर स्टूडेंट लॉग इन की मदद से किताबों को ले सकती है. जैसे ही छात्राएं वेबसाइट पर स्टूडेंट लॉग इन के माध्यम से यूजर आइडी व पासवर्ड डालेंगी वैसे ही डैशबोर्ड खुल जायेगा. उसके बाद सर्विस सेक्शन पर जाकर वेब ओपेक सिस्टम पर क्लिक करना है.
अगर आपको लाइब्रेरी में मौजूद किताबों को देखना है, तो सर्च पर क्लिक करें. किताब का नाम सर्च करने पर लाइब्रेरी के किस रैक में वह किताब मौजूद है, यह आपको ऑनलाइन पता चल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement