12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन से तल्खी बढ़ने के बाद Teimp ने रद्द की विदेश मंत्री की उत्तर कोरिया की यात्रा

न्यू यॉर्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रकीरण पर अपर्याप्त प्रगति और व्यापारिक संबंधों में तल्खी के चलते चीन की ओर से समर्थन की कमी का उल्लेख करते हुए अपने विदेश मंत्री माइक पोंपिओ की अगले हफ्ते प्रस्तावित उत्तर कोरिया यात्रा अचानक रद्द कर दी है. यात्रा रद्द करने का […]

न्यू यॉर्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रकीरण पर अपर्याप्त प्रगति और व्यापारिक संबंधों में तल्खी के चलते चीन की ओर से समर्थन की कमी का उल्लेख करते हुए अपने विदेश मंत्री माइक पोंपिओ की अगले हफ्ते प्रस्तावित उत्तर कोरिया यात्रा अचानक रद्द कर दी है. यात्रा रद्द करने का ट्रंप का फैसला ऐसे समय आया है, जब शुक्रवार को ही पोंपिओ ने कहा था कि उत्तर कोरिया के लिए नवनियुक्त विशेष प्रतिनिधि स्टीव बीगन और वह अपने उद्देश्य की दिशा में और भी कूटनीतिक प्रगति करने के लिए अगले हफ्ते उत्तर कोरिया की यात्रा करेंगे.

इसे भी पढ़ें : बेनतीजा ही खत्म हो गयी अमेरिका- चीन के बीच व्यापार बातचीत, दो दिनों से हो रही थी माथा-पच्ची

ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि मैंने विदेश मंत्री माइक पोंपिओ से कहा है कि वह इस समय उत्तर कोरिया की यात्रा न करें, क्योंकि मुझे लगता है कि कोरिया प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर हम पर्याप्त प्रगति नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि व्यापार के संबंध में चीन के साथ अमेरिका के कड़े रुख के चलते उन्हें नहीं लगता कि बीजिंग परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया में मदद कर रहा है.

ट्रंप ने कहा कि पोम्पिओ निकट भविष्य में उत्तर कोरिया जाने को लेकर आशान्वित हैं. चीन के साथ अमेरिका के व्यापारिक संबंधों के समाधान के बाद काफी संभावना है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि साथ ही, मैं अपनी ओर से अध्यक्ष किम के प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहूंगा. मैं उनसे जल्द मिलने की उम्मीद करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें