ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आज, यानी 25 अगस्त से Flipkart Superr Sale शुरू हो गया है.इस सेल में अलग-अलग कैटेगरीज के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर्स और डील्सपेश कियेगयेहैं. सेल में स्मार्टफोन्स, फ्रीज, पावरबैंक, स्मार्ट टीवीसहितलगभग हर तरह के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं.
फ्लिपकार्ट सुपर सेल में सुपर डील, प्राइस क्रैश और एक्सक्लूसिव ऑफर्स मिलेंगे. Flipkart सेल में चुनिंदा प्रोडक्ट पर बिना ब्याज वाली ईएमआई, बायबैक और एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा. Flipkart Superr Sale में अासुस, ऑनर, इनफिनिक्स, शाओमी, गूगल, सैमसंग, मोटो, लेनोवो, वीवो, ओप्पो और अन्य स्मार्टफोन ब्रांड के हैंडसेट पर शानदार डील दी जा रही हैं.
सेल में सबसे ज्यादा फोकस स्मार्टफोन्स पर है, जिसमें लगभग हर टॉप ब्रांड के हैंडसेट पर बढ़िया ऑफर्स हैं. आइए जानें ऐसी ही कुछ डील्स के बारे में-
- Asus Zenfone Max Pro M1 पर 500 रुपये की छूट. नयी कीमत 10,499 रुपये (3GB)और 12,499 रुपये (4GB).
- Vivo V9 स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त एक्सचेंज वैल्यू. फोन की कीमत 20,990 रुपये.
- Honor 9i स्मार्टफोन पर 7,000 रुपये की छूट. नयी कीमत 12,999 रुपये.
- Moto Z2 Play पर 9,000 रुपये की छूट. नयी कीमत 18,999 रुपये.
- Honor 9N पर 2,000 रुपये की छूट. नयी कीमत 11,999 रुपये (3GB) और 13999 (4GB) रुपये.
- Samsung Galaxy J3 Pro पर 2,000 रुपये की छूट. नयी कीमत 6,490 रुपये.
- Samsung Galaxy On Max पर 5,000 रुपये की छूट. नयी कीमत 11,990 रुपये.
- Samsung Galaxy On 5 पर 3,200 रुपये की छूट. नयी कीमत 5,790 रुपये.
- Xiaomi Mi Mix 2 पर 13,000रुपये की छूट. नयी कीमत 24,999 रुपये.
- Google Pixel 2 128GB पर 19,100 रुपये की छूट. नयी कीमत 50,999 रुपये.
- Apple iPhone SE पर 8,000 रुपये की छूट. नयी कीमत 17,999 रुपये.
- Apple iPad (6th Gen) 32GB WiFi पर 3,100 रुपये की छूट. नयी कीमत 24,900 रुपये.
- Vivo V9, Vivo Y83 और Vivo X21 पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है.
इसके साथ ही, फ्लिपकार्ट इस सेल में हर कैटेगरी के प्रोडक्ट पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है. जहां इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर 80% तक, तो फैशन प्रोडक्ट्स पर कंपनी 70% तक का ऑफ दे रही है. साथ ही, सेल में प्रोडक्ट्स पर नो कॉस्ट EMI और डेबिट कार्ड EMI जैसे ऑफर्स भीदियेजा रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.