10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रामा सेंटर के लिए 123 पदों के सृजन को कैबिनेट की स्वीकृति

पटना : लोकनायक जयप्रकाश नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, राजवंशी नगर, पटना में स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी. एल-द्वितीय स्तरीय ट्रामा सेंटर के संचालन के लिए विभिन्न कोटि के आवश्यक कुल 123 पदों का सृजन होगा. स्वास्थ्य विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिली है. सीबीआई ने मुंबई जाकर खंगाली लालू प्रसाद की मेडिकल […]

पटना : लोकनायक जयप्रकाश नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, राजवंशी नगर, पटना में स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी. एल-द्वितीय स्तरीय ट्रामा सेंटर के संचालन के लिए विभिन्न कोटि के आवश्यक कुल 123 पदों का सृजन होगा. स्वास्थ्य विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिली है.

सीबीआई ने मुंबई जाकर खंगाली लालू प्रसाद की मेडिकल रिपोर्ट
कोर्ट के आदेश का आभास था 10 सर्कुलर रोड को
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, विधानसभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव अौर सांसद मीसा भारती को आभास था कि रांची हाईकोर्ट शुक्रवार को लालू प्रसाद की अस्थायी जमानत की अवधि बढ़ाने से इन्कार कर देगा. सीबीआई जिस तरह घर और अस्पताल पर नजर गढ़ाये हुए थे, उससे संकेत मिल रहे थे. जमानत को लेकर कई दिनों से बहस हो रही थी. बहस के दौरान सीबीआई के वकील की दलीलों के आधार पर कोर्ट के रुख भी लालू के खिलाफ जाता महसूस हो रहा था.
बिप्रसे के 12 पदाधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी
संयुक्त सचिव स्तर एवं अपर समाहर्ता स्तर के छह पदाधिकारियों का तबादला : बिहार प्रशासनिक सेवा के संयुक्त सचिव स्तर एवं अपर समाहर्ता स्तर के छह पदाधिकारियों का तबादला हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, रंजना कुमारी को पटना में राज्य निर्वाचन प्राधिकार में संयुक्त सचिव बनाया गया है. रंजन अभी तक मुजफ्फरपुर में अपर समाहर्ता के पद पर तैनात थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें