Advertisement
चेतावनी के बावजूद गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
मालदा : राज्य में बढ़ रहे डेंगू ज्वर के प्रकोप के मद्देनजर राज्य सरकार ने कड़ा रूख अख्तियार किया है. इस संबंध में उसने एक कानून भी पारित किया है जिसके अनुसार अपने घरों में सफाई व जमा पानी रखने का दोषी पाये जाने पर घर मालिक को छह महीने तक की जेल हो सकती […]
मालदा : राज्य में बढ़ रहे डेंगू ज्वर के प्रकोप के मद्देनजर राज्य सरकार ने कड़ा रूख अख्तियार किया है. इस संबंध में उसने एक कानून भी पारित किया है जिसके अनुसार अपने घरों में सफाई व जमा पानी रखने का दोषी पाये जाने पर घर मालिक को छह महीने तक की जेल हो सकती है. वहीं नगरपालिका की तरफ से घर-घर जाकर सफाई का जायजा लिया जायेगा. इस सफाई की रिपोर्ट पार्षद के समक्ष जमा किया जायेगा. शुक्रवार को डेंगू की रोकथाम के लिए मालदा कॉलेज के सभागार में जागरुकता सभा का आयोजन किया गया.
इस मौके पर मालदा के जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य, एसपी अर्णव घोष, इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन और विधायक नीहार घोष, ओल्ड मालदा नगरपालिका के चेयरमैन कार्तिक घोष के अलावा सभी नगर पार्षद और विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही. बैठक में नगरपालिका के पार्षदों और विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि डेंगू की रोकथाम के लिए हर संभव उपाय करने होंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का स्पष्ट आदेश है कि इसमें किसी तरह की कमी नहीं आनी चाहिए.
किसी भी घर से मच्छरों के लार्वा और जमा पानी की शिकायत मिलने पर घर मालिक को सतर्क किया जायेगा. उसके बावजूद अगर वह सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस कार्रवाई में उन्हें एक या छह महीने की जेल या जुर्माने की सजा हो सकती है. चेयरमैन ने बताया कि हाल ही में शहर के 14 नंबर वार्ड के एक घर से डेंगू के लार्वा मिले थे. घर मालिक को इस बारे में सतर्क किया गया है. उन्होंने बताया कि नगरपालिका के कर्मचारी घर-घर जाकर सफाई का जायजा लेंगे और संबंधित पार्षद को इसकी रिपोर्ट देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement