12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशियाड: निशानेबाज हीना सिद्धू को कांस्य, मनु पांचवें स्थान पर

पालेमबांग : भारत की अनुभवी निशानेबाज हीना सिद्धू ने महिला एशियाई खेलों के 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में शुक्रवार को कांस्य पदक हासिल किया जबकि युवा निशानेबाज मनु भाकर को एक बार फिर निराशा हाथ लगी और वह पांचवें स्थान पर रहीं. मुकाबले में जब सिर्फ तीन निशानेबाज बचे थे तक हीना लगभग परफेक्ट […]

पालेमबांग : भारत की अनुभवी निशानेबाज हीना सिद्धू ने महिला एशियाई खेलों के 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में शुक्रवार को कांस्य पदक हासिल किया जबकि युवा निशानेबाज मनु भाकर को एक बार फिर निराशा हाथ लगी और वह पांचवें स्थान पर रहीं.

मुकाबले में जब सिर्फ तीन निशानेबाज बचे थे तक हीना लगभग परफेक्ट 10.8 का निशाना लगाने में सफल रहीं लेकिन अगले निशाने में वह 9.6 अंक हर हासिल का सकी और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. हीना और स्वर्ण पदक विजेता के बीच सिर्फ 0.1 अंक का फासला था. उन्होंने फाइनल में 219.3 अंक बनाये. क्वालीफिकेशन दौर में हीना एक समय 13वें और 17वें स्थान पर थी लेकिन लय पाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और तालिका में ऊपर चढ़ती गयी.

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सोलह साल की मनु के लिए आज एक और निराशाजनक दिन रहा वह 176.2 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल से एलिमनेट हुई. यह लगातार दूसरी स्पर्धा है जब मनु ने क्लालीफिकेशन में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में चूक गयी.

हरियाणा की इस खिलाड़ी ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में खेलों के रिकार्ड बनाया था और वह आज क्वालीफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें