13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज, पंचायत चुनाव में 34% सीट पर तृणमूल कांग्रेस की निर्विरोध जीत का मामला

नयी दिल्ली/कोलकाता : पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में 34 प्रतिशत सीट पर तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत के मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को अपना फैसला सुनायेगी. सीजेआइ दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे फैसला सुनायेगी. दरअसल, पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग से पूछा था […]

नयी दिल्ली/कोलकाता : पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में 34 प्रतिशत सीट पर तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत के मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को अपना फैसला सुनायेगी. सीजेआइ दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे फैसला सुनायेगी. दरअसल, पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग से पूछा था कि जब 16000 सीटों पर उम्मीदवारों का निर्विरोध चुनाव हुआ तो क्या आयोग ने ये जांच की कि क्या लोगों को नामांकन भरने से रोका गया? ऐसा करना आपका कर्त्तव्य है, निष्पक्ष चुनाव कराना आपका संवैधानिक दायित्व है.
आयोग ने कहा था कि हमारे पास जो भी शिकायतें आयीं, हमने उस पर कार्रवाई की हैं. पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग ने कहा था कि 33 फीसदी सीटों पर निर्विरोध चुनाव असामान्य नहीं है. यूपी में 57 फीसदी और हरियाणा में 51 फीसदी पंचायत सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये थे.
राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि यूपी और हरियाणा में 50 फीसदी से ज्यादा सीट पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुके हैं. बंगाल में हमने अपने पास आई शिकायतों पर कार्रवाई की. पश्चिम बंगाल सरकार ने भाजपा, माकपा, कांग्रेस की याचिका खारिज करने की मांग करते हुए कहा कि कोई उम्मीदवार डर या दिक्कत का हवाला देते हुए कोर्ट नहीं पहुंचा. पार्टियां राजनीति कर रही हैं.उनकी याचिका के चलते राज्य में ग्राम सभाओं का गठन रुका हुआ है.
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाते हुए कहा था कि कुछ सीटों पर किसी दूसरे प्रत्याशी का खड़ा नही होना या बिना चुनाव लड़े निर्विरोध निर्वाचन हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ऐसे में लग रहा है कि ग्रासरूट स्तर पर लोकतंत्र काम नही कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ये बेहद चौकने वाला है कि हजारों की तादात में सीटों पर निर्विरोध जीता जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि बीरभूम, बांकुड़ा, मुर्शिदाबाद और पूर्व बर्दवान में सबसे ज्यादा सीटें पर प्रत्याशी निर्विरोध जीत रहा है. इस बीच, राज्य सरकार ने निर्विरोध जीती हुई सीटों की निगरानी का जिम्मा अधिकारियों को सौंप दिया है. ग्राम पंचायतों को बीडीओ, पंचायत समितियों को एसडीपीओ तथा जिला परिषदों की कामकाज का दायित्व जिलाधिकारी को सौंप दिया गया है. यह दायित्व तीन माह तक के लिए या विवादित निकायों की पहली बैठक तक के लिए दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें