14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरान खान की पेशकश : पाकिस्तान केरल में हर तरह की मानवीय सहायता देने को तैयार

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवारको कहा कि पाकिस्तान बाढ़ प्रभावित केरल को किसी भी तरह की मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों को शुभकामनाएं भेजी. केरल में आठ अगस्त से मूसलाधार बारिश के कारण 230 से अधिक लोग मारे गये हैं […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवारको कहा कि पाकिस्तान बाढ़ प्रभावित केरल को किसी भी तरह की मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों को शुभकामनाएं भेजी.

केरल में आठ अगस्त से मूसलाधार बारिश के कारण 230 से अधिक लोग मारे गये हैं और कम से कम 10.10 लाख लोग अभी भी शिविरों में रह रहे हैं. पिछले सप्ताह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करनेवाले खान ने केरल के लोगों के प्रति ट्वीटर पर अपना समर्थन व्यक्त किया है. खान ने एक ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान के लोगों की तरफ से भारत में केरल में बाढ़ के कारण तबाही झेलनेवालों के प्रति प्रार्थना और शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं. हम किसी भी तरह की मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार हैं.’

कई देशों ने केरल में बाढ़ राहत अभियानों के लिए सहायता देने की घोषणा की है. संयुक्त अरब अमीरात ने करीब 700 करोड़ रुपया सहायता की पेशकश की है. इसके अलावा कतर ने करीब 35 करोड़ रुपये और मालद्वीव ने 35 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें