Advertisement
महिलाओं ने की अवैध शराब के खिलाफ आंदोलन की घोषणा
अधिकारियों की मौजूदगी में बागान प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन नशे के फेर में घरों का सामान बेच रहे पुरुष : सुषमा नागराकाटा : चेंगमारी चाय बागान में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिये महिला श्रमिकों ने आंदोलन की घोषणा की है. बुधवार शाम को चाय बागान में आयोजित सभा में स्थानीय महिला श्रमिकों […]
अधिकारियों की मौजूदगी में बागान प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
नशे के फेर में घरों का सामान बेच रहे पुरुष : सुषमा
नागराकाटा : चेंगमारी चाय बागान में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिये महिला श्रमिकों ने आंदोलन की घोषणा की है. बुधवार शाम को चाय बागान में आयोजित सभा में स्थानीय महिला श्रमिकों ने अवैध शराब कारोबार को हटाने के लिये एक सप्ताह का मोहलत दिया है. महिला श्रमिकों ने कहा है कि अगर सात दिनों के अंदर नहीं हटाया गया तो अवैध कारोबार करने वालों के दुकानों को जला दिया जायेगा.
इलाके के लोगों के अनुसार जिस तरह से आक्रोशित होकर नागराकाटा ब्लॉक की महिला चाय श्रमिक इस अभियान में आगे बढ़ी हैं. उसे देखकर लगता है कि डुआर्स नशेड़ियों के चंगुल से मुक्त होकर रहेगा.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चेंगमारी चाय बागान में यहां की महिला चाय श्रमिकों ने पिछले 2002 से अवैध शराब व चुलाई दारु को पूरे तरह से बंद कर रखा है. लेकिन पिछले कुछ वर्षो से फिर से अवैध शराब का धंधा इलाके में पैर पसारना शुरु कर दिया है. भूटान निकट होने के कारण कुछ अवैध कारोबारी बागान इलाके के लाईन में मदिरा बिक्री कर रहे हैं. कुछ पैसों के लालच में नकली शराब भी इलाके में बिक्री किया जा रहा है. जिसके कारण चाय बागान के कुछ पुरुष श्रमिक जो शराब में लिप्त हैं, वे घर के बर्तन, टीवी, साईकल तक बिक्री कर सेवन करने लगे हैं.
. जिसके पास पैसा नहीं होता है, वह घर का सामान बिक्री कर शराब पीते हैं. नागराकाटा तृणमूल सभापति एवं चाय श्रमिक नेता अमरनाथ झा ने बताया कि मदिरा के कारण चाय बागान का परिवेश खराब हो रहा है. जिसे हम कतई बरदास्त नहीं करेंगे.
महिलाओं ने जो कदम उठाया है मैं इसका समर्थन करता हूं. चाय बागान प्रबंधन अविनाश देव ने कहा कि महिलाओं ने मुझे एक ज्ञापन पत्र दिया है. इस विषय को हमारी ओर से पुलिस प्रशासन को अवगत कर दिया गया है. टी एसोसिशन ऑफ इंडिया डुआर्स शाखा के सचिव राम अवतार शर्मा ने बताया कि इस तरह अवैध मदिरा बिक्री के खिलाफ सभी चाय बागान की महिलाओं एकजूट होना चाहिए. चेंगमारी महिला चाय श्रमिकों का कदम सहरानीय है.
नागराकाटा थाना प्रभारी सैकत भद्र ने बताया सभा में हमारे पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. महिलाओं ने साफ कह दिया है कि चाय बागानों में अवैध शराब बिक्री किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा. पुलिस इस तरह के अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कड़ा कदम उठायेगी.
स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि पछले सात वर्षो में मदिरा सेवन कर कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इन आरोपों को चाय बागान के श्रमिक नेताओं ने भी स्वीकार किया है. चाय बागान में आयोजित सभा में यूनियन नेताओं के अलावा नागराकाटा थाना अधिकारी भी उपस्थित थे. बैंठक में निर्णय लिया गया है कि यदि चाय बागान में कोई भी परिवार शराब बिक्री करता है तो उन्हें बागान से निलंबित कर दिया जाएगा.
उन्हें बागान से मिलनेवाले लकड़ी एवं अन्य सुख-सुविधा भी बंद कर दिया जाएगा. इन मांगों को लेकर सभा में उपस्थित चाय प्रबंधन को महिला चाय श्रमिकों की ओर से एक लिखित ज्ञापन पत्र दिया गया. बागान के प्रेम नगर, शिरबंदी लाईन, बलिराम लाईन, गोपाल लाईन, राम लाईन, कोठी लाईन में अवैध शराब का धंधा सबसे ज्यादा है.
चाय बागान के नागराकाटा पंचायत समिति के भूतपूर्व सदस्य सुषमा टोप्टो, लुकसान ग्राम पंचायत की नव निवार्चित पंचायत सदस्य तथा श्रमिक सरस्वती कुजूर, सुनीता कुजूर, सरोजनी हेमरोम ने बताया कि शराब सेवन कर परिवार में अशांति होने लगा है. कई पुरुष काम में भी नहीं जाते हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement