10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : सहयोगी भगवान को तलाश रही है पुलिस

सिलीगुड़ी : राज्य की मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस भू-माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. बुधवार की शाम भी प्रधान नगर थाने की पुलिस ने भू-माफिया के आरोप में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम खोकन साहा बताया गया है. आरोपी खोकन साहा भूमाफिया का सरगना माने जाना […]

सिलीगुड़ी : राज्य की मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस भू-माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. बुधवार की शाम भी प्रधान नगर थाने की पुलिस ने भू-माफिया के आरोप में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम खोकन साहा बताया गया है. आरोपी खोकन साहा भूमाफिया का सरगना माने जाना वाला पूर्व गिरफ्तार हैवीवेट तृणमूल नेता जय प्रकाश चौहान उर्फ हिम्मत का शागिर्द बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम खोकन साहा को चंपासारी मोड़ इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
गुरूवार आरोपी को सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश किया जायेगा. यहां बता दें कि जय प्रकाश चौहान उर्फ हिम्मत सिंह बीते 5 अगस्त से पुलिस रिमांड पर है. 4 अगस्त को गिरफ्तारी के बाद उसके शागिर्दो ने काफी धूम मचायी थी लेकिन धीरे-धीरे उसके पीछे की भीड़ भी कम होती जा रही है. पार्टी ने भी हाथ खड़ा कर लिया है. नेताओं ने पहचानने से इनकार कर दिया है. इसके बाद से जय प्रकाश की हिम्मत भी टूटने लगी है.
पूछताछ में वह अपने शागिर्दो का खुलासा करना शुरू कर दिया है. पुलिस के मुताबिक उसकी निशानदेही पर ही खोकन साहा को गिरफ्तार किया गया है. खोकन साहा का चंपासारी मोड़ पर स्टेशनरी का एक दुकान है. साथ ही वह चंपासारी मोड़ व्यवसायी समिति का सचिव भी है. जमीन की हेराफेरी में हिम्मत के साथ उसका पुराना याराना है. वहीं दूसरी तरफ जमीन की हेराफेरी में हिम्मत को कागजी सहायता करने वाले भगवान ठाकुर को भी पुलिस तलाश रही है. हाल में ही पुलिस ने चंपासारी के उत्पल नगर इलाके में स्थित भगवान ठाकुर के घर पर छापा मारा है.
घर में ही उसने जमीन की हेराफेरी के लिए एक कार्यालय भी बना रखा था. छापेमारी में पुलिस को जमीन से जुड़े काफी दस्तावेज व लैपटॉप व अन्य सुराग बरामद हुए हैं. पुलिस ने बरामद कागजात आदि को जब्त कर उसके कार्यालय को सील कर दिया है. पुलिस की तालिका में भगवान ठाकुर वाटेंड है. सूत्रों के अनुसार जमीन की हेराफेरी में कागजो का तह तैयार करना व भूमि व भूमि सुधार तथा रजिस्ट्री ऑफिस से निपटना भगवान की जिम्मेदारी थी. पुलिस का हाथ कड़ा देखकर भगवान सिलीगुड़ी से फरार है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के उच्च अधिकारी ने भूमाफिया से जुड़े खोकन साहा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गुरूवार को आरोपी खोकन साहा को सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें