14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : 16 वर्षीय नाबालिग की नदी में डूबने से मौत

मयनागुड़ी/सिलीगुड़ी : जलपेश मंदिर में पूजा करने गया सिलीगुड़ी का 16 वर्षीय नाबालिग लड़के का नदी में डूबने से मौत हो गयी. बुधवार देर शाम उसका शव उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना से सिलीगुड़ी के मिलनपल्ली इलाके में मातम छा गया. जानकारी मिली है कि सिलीगुड़ी 26 नंबर राम […]

मयनागुड़ी/सिलीगुड़ी : जलपेश मंदिर में पूजा करने गया सिलीगुड़ी का 16 वर्षीय नाबालिग लड़के का नदी में डूबने से मौत हो गयी. बुधवार देर शाम उसका शव उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना से सिलीगुड़ी के मिलनपल्ली इलाके में मातम
छा गया.
जानकारी मिली है कि सिलीगुड़ी 26 नंबर राम ठाकुर रोड मिलनपल्ली इलाके के आशीष शर्मा अपने रिश्तेदारों के साथ जलपेश मंदिर पूजा करने गया था. पूजा करने से पहले नदी में नहाने के दौरान आशीष व उसके दोस्तों ने एक बच्चे को डूबते देखा. वह तुरंत उसे बचाने के लिए गहराई में गया. लेकिन वह खुद ही पानी में डूब गया.
आसपास के लोग आकर उसे पानी से निकालकर मयनागुड़ी अस्पताल लेकर गये. लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की खबर पाकर बुधवार देर शाम उसके परिवारवाले मयनागुड़ी पहुंचे. वहां से शव को सिलीगुड़ी लाया गया. पोस्टमार्टम के लिए नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया जायेगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मणि ट्रस्ट की पहल पर दिया गया तीन लाख 41 हजार रुपये
आर्थिक रूप से कमजोर पीड़ित का हो सकेगा इलाज
कालिम्पोंग. कालिम्पोंग की सामाजिक संस्था मणि ट्रस्ट की ओर से दो कैंसर रोगियों के इलाज के लिए कुल 3 लाख 41 हजार 872 रुपया प्रदान किया गया.
लोअर डुंग्रा बस्ती निवासी सुरेन विश्वकर्म(28) एवं लोवर पैयुंग निवासी संगीता राई (60) कैंसर रोग से पीड़ित होकर उपचाराधीन है. परिजनों के द्वारा उपचार खर्च जुटाने में असमर्थ होने के बाद ट्रस्ट ने 12 दिनो तक कालिम्पोंग शहर के तीन जगहों पर स्टॉल रखकर संग्रह किये गए राशि को दो भागों में विभाजन कर परिवारो को प्रदान किया.
ट्रस्ट के कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सीईओ रेशमा राई सिंह एवं अन्य ट्रस्टी की उपस्थिति में दोनों परिवारों को 1 लाख 70 हजार 936 रुपया का चेक प्रदान किया गया. कालिम्पोंग जिला अस्पताल के अधीक्षक डा. ए सिमलांगदी के हाथों बुधवार को दोनों परिवार को चेक दिया गया.
इस अवसर में डा. सिमलांगदी ने ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने की बातें कहीं. उन्होने मणि ट्रस्ट के जुड़ने की इच्छा भी व्यक्त की. वहीं ट्रस्ट की सीईओ रेशमा राई सिंह ने कहा कि आमलोगों के उपचार के लिए राशि नहीं होने के बाद उनकी समस्याओं को देखते हुये ट्रस्ट ने 2014 में सबसे पहले स्टॉल रखकर 40 हजार रुपया संग्रह किया था.
अब लगभग चार साल के बाद ट्रस्ट द्वारा पारदर्शी रूप में काम करते रहने के कारण सभी का मन जीतने में सफल होने के चलते ही आज लगभग साढ़े तीन लाख रुपया राशि संग्रह करने में कामयाबी मिली. चेक वितरण के कार्यक्रम में ट्रस्ट के सलाहकार ज्योति कार्की, सोनाम टी. भोटिया, नारायण गजमेर, ट्रस्टी वीणा लोहागुण, रिजवान रहमान, अरविंद प्रधान, सेलिना थापा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें