नयी दिल्ली : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु मौजूदा दौर में दुनिया की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट हैं. साथ ही दुनिया की टॉप 10 कमाई करनेवाली महिला एथलीटों की लिस्ट में वे एकमात्र भारतीय हैं. फोर्ब्स पत्रिका की ओर से जारी इस लिस्ट में अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स सबसे ऊपर हैं.
टॉप-10 की इस लिस्ट में आठ खिलाड़ी टेनिस की हैं. फोर्ब्स के अनुसार सिंधु के पास कुल 59 करोड़ की कमाई है. इसमें ब्रिजेजस्टोन, गाटोरेडे, नोकिया, पैनासोनिक जैसी कंपनियों के करार से आये पैसे भी शामिल हैं. पिछले कुछ वर्षों में भारत में बैडमिंटन का चेहरा बन कर उभरीं सिंधु 2016 में रियो ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थीं.
सेरेना की पुरस्कार राशि सबसे कम
मां बनने के कारण सेरेना करीब एक वर्ष तक खेल से बाहर थी. हालांकि इसके बाद भी विज्ञापन से पैसा जुटाने में सफल रही है. इसकी वहज से वह नंबर वन स्थान पर हैं. सेरेना को सिर्फ 62 हजार डॉलर पुरस्कार से मिले हैं. उनकी सालाना कमाई 126 करोड़ रुपये है.
दुनिया में कमाई करनेवाली टॉप-10 महिला एथलीट्स
क्रम (एथलीट) खेल पुरस्कार राशि विज्ञापन से कुल कमाई
1 सेरेना टेनिस 62 हजार 1.8 करोड़ 1.81 करोड़
2 वोजनियाकी टेनिस 70 लाख 60 लाख 1.3 करोड़
3 स्लोन स्टीफेंस टेनिस 57 लाख 55 लाख 1.12 करोड़
4 मुगुरुजा टेनिस 55 लाख 55 लाख 1.1 करोड़
5 शारापोवा टेनिस 10 लाख 95 लाख 1.05 करोड़
6 वीनस टेनिस 42 लाख 60 लाख 1.2 करोड़
7 सिंधु बैडमिंटन 5 लाख 80 लाख 85 लाख
8 हालेप टेनिस 62 लाख 15 लाख 77 लाख
9 पैट्रिक ड्राइविंग 30 लाख 45 लाख 75 लाख
10 कर्बर टेनिस 30 लाख 40 लाख 70 लाख