रांची :मुस्लिम समुदाय ने बुधवार को बकरीद की नमाज अदा की. अल्लाह की बारगाह में हजारों सिर झुके. सबके लिए दुआ मांगी गयी. इदैन मौलाना असगर मिसबाही ने कहा कि दिल अौर प्रेम से कुर्बानी करें. किसी तरह का कोई दिखावा न करें. मौलाना मिसबाही रांची ईदगाह हरमू रोड में बुधवार को बकरीद की नमाज अदा करने के पहले तकरीर में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि बकरे की कुर्बानी के साथ अपने अंदर की जो भी बुराईयां हैं, उसकी भी कुर्बानी कर दें. इससे न सिर्फ खुद में बल्कि परिवार से लेकर समाज तक में परिवर्तन दिखेगा. उन्होंने इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुर्बानी हमेशा करनी चाहिए. इससे खूब नेकी मिलती है. यह भी कहा कि तौहिद जब तक हमारे पास रहेगा, कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. हमें अल्लाह पर भरोसा रखना चाहिए. अल्लाह से डरिये, दुनिया में हमें कोई डरा नहीं सकता है अौर न ही कोई कुछ बिगाड़ सकता है. शरीयत के फेरबदल के संबंध में कहा कि यह हमलोगों को बर्दाश्त नहीं है.
केरल के लोगों की मदद के लिए आगे आयें
मौलाना असगर मिसबाही ने सबसे बाढ़ से पीड़ित केरल के लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वहां काफी त्रासदी हुई है. सबों का फर्ज है कि हम सब इसके लिए आगे आयें अौर अधिक से अधिक सहायता राशि सहित अन्य कुछ इकट्ठा कर अंजुमन इस्लामिया को सौंपे, ताकि वहां के लोगों को मदद मिल सके.
ईदगाह में सबके लिए मांगी गयी दुआ
रांची ईदगाह में सुबह 09.07 बजे बकरीद की नमाज हुई. मौलाना मिसबाही ने नमाज अदा करायी. सभी लोगों के लिए दुआ की गयी. दुआ की समाप्ति के साथ बकरीद की नमाज का समापन हो गया. यहां नमाज पढ़ने के लिए काफी संख्या में रांची के विभिन्न स्थानों से लोग आये. मौसम खुला रहने के कारण नमाजियों को परेशानी नहीं हुई. अधिकतर लोग नमाज पढ़ने के लिए बारिश को देखते हुए जयनमाज लेकर आये थे. काफी संख्या में छोटे-छोटे बच्चों ने नमाज अदा की. रांची के अन्य ईदगाह अौर मस्जिदों में भी नमाजियों की भीड़ जुटी. नमाज अदा करने के बाद सभी घर लौटे और बकरों की कुर्बानी दी.
रंग-बिरंगे कपड़ों में खूब भा रहे थे बच्चे
बकरीद को लेकर घरों में विशेष पकवान बनाये गये थे. सबने इसका आनंद लिया. लोग एक-दूसरे के घरों में गये और बिरयानी सहित अन्य व्यंजनों का स्वाद लिया. इस दौरान बच्चे रंग-बिरंगे कपड़ों में खूब जम रहे थे.
सुरक्षा बलों की रही तैनाती
रांची ईदगाह में नमाज की समाप्ति के बाद सुबह 9.30 बजे से 10 बजे तक हरमू रोड से रातू रोड जानेवाली सड़क पर ट्रैफिक जाम रहा. यहां नमाज पढ़कर जानेवाले लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक को रोक दिया गया था. काफी संख्या में पुलिस बल अौर ट्रैफिक के जवानों की तैनाती की गयी थी, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. वहीं डोरंडा ईदगाह के समीप राजेंद्र चौक पर भी काफी संख्या में पुलिस बल अौर ट्रैफिक के जवानों की तैनाती की गयी थी. यहां भी शांतिपूर्वक तरीके से बकरीद की नमाज संपन्न हुई.