चंदनकियारी रोड पत्थरकट्टा साइड में है
Advertisement
पेड़ गिरने से बाइक सवार व्यवसायी घायल, जाम
चंदनकियारी रोड पत्थरकट्टा साइड में है कई सूखे पेड़ लोगों ने की कटवाने की मांग चास : चंदनकियारी रोड स्थित पत्थरकट्टा साइड के पास एक सूखा पेड़ गिर गया. इसमें बाइक सवार फुसरो निवासी व्यवसायी शिव बालक शर्मा घायल हो गया. स्थानीय लोग उन्हें चास निवासी सुमन कुमार की बाइक से तुरंत निजी अस्पताल ले […]
कई सूखे पेड़
लोगों ने की कटवाने
की मांग
चास : चंदनकियारी रोड स्थित पत्थरकट्टा साइड के पास एक सूखा पेड़ गिर गया. इसमें बाइक सवार फुसरो निवासी व्यवसायी शिव बालक शर्मा घायल हो गया. स्थानीय लोग उन्हें चास निवासी सुमन कुमार की बाइक से तुरंत निजी अस्पताल ले गये. जहां व्यवसायी का गहन चिकित्सा केंद्र में इलाज किया जा रहा है. घटना से आक्रोशित लोगों ने चंदनकियारी रोड में स्थित सभी सूखे पेड़ों को कटवाने की मांग को ले एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. सूचना पर चास व चास मु पुलिस पहुंची.
आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हाेंने कुछ नहीं सुनी. चास सीओ वंदना सेजवलकर, वन विभाग के रेंजर अजय कुमार, चास थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय, दंडाधिकारी विजय राजेश बारला ने पहुंच लोगों को तुरंत पेड़ कटवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर सड़क जाम हटाया. रेंजर श्री कुमार ने कहा कि सड़क किनारे जो हैं वह पथ निर्माण विभाग की अधीनहै. ऐसे में पथ निर्माण विभाग से संपर्क कर पेड़ कटवाया जायेगा.
पहले भी हो चुकी है दुर्घटना : एक वर्ष पूर्व पत्थरकट्टा साइड में ही एक सूखा पेड़ गिरने से मेघलाल महतो का दो मंजिला मकान व बादल कुमार पांडेय के मकान क्षतिग्रस्त हो गया था. उस समय भी सड़क जाम कर विरोध दर्ज कराया था. जाम हटाने के लिये झारखंड सरकार के मंत्री अमर कुमार बाउरी को हस्तक्षेप करना पड़ा था. साथ ही मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया था. लेकिन पीड़ित श्री पांडेय ने बताया कि उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला. इसके अलावा मई माह में भी आंधी आने से एक सूखा पेड़ वहीं के गौरीनाथ पांडेय के मकान पर गिरा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement