17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्यूआरटी की धाक से क्राइम का ग्राफ गिरा

गठित स्पेशल फोर्स की चहलकदमी से थमी अपराधियों की राह आपसी कटुता में लोग ले रहे एक दूसरे की जान रोड होल्डअप, डकैती सहित अन्य वारदातों में आयी है कमी बक्सर : अपराध की पृष्ठभूमि पर अंकुश लगाने में क्यूआरटी(क्विक रिस्पांस टीम) की धाक जिले में बरकरार है.अपराध नियंत्रण को लेकर जिला पुलिस द्वारा तैयार […]

गठित स्पेशल फोर्स की चहलकदमी से थमी अपराधियों की राह

आपसी कटुता में लोग ले रहे एक दूसरे की जान
रोड होल्डअप, डकैती सहित अन्य वारदातों में आयी है कमी
बक्सर : अपराध की पृष्ठभूमि पर अंकुश लगाने में क्यूआरटी(क्विक रिस्पांस टीम) की धाक जिले में बरकरार है.अपराध नियंत्रण को लेकर जिला पुलिस द्वारा तैयार प्लान काम आ रहा है. तैयार प्लान के तहत जिले के पुलिस ऑफिसर्स काम कर रहे हैं. यह हम नहीं आंकड़े बताते हैं. जिले में पिछले 30 दिनों के अंदर रोड होल्डअप, डकैती व लूट की घटनाएं नहीं घटी. जिले में पिछले एक माह में जो भी घटनाएं घटी भी हैं, उसका निष्कर्ष आपसी कटुता निकला. आपसी दुश्मनी में लोगों ने दूसरों की हत्याएं की. जिसमें मुख्य रूप से प्रेम प्रसंग का कारण शीर्ष पर रहा.
यूपी के 11 अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज : जिले में गठित स्पेशल फोर्स यूपी के वैसे 11 नामचीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अपना प्रयास तेज कर दिया है, जो बक्सर जिले के विभिन्न स्थानों पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर वापस यूपी भाग जाते हैं. पुलिस ने ऐसे 11 अपराधियों की सूची तैयार कर इसे स्पेशल फोर्स को सुपुर्द किया है. बक्सर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर कई तरह की तैयारी की गयी है.
गठित क्यूआरटी किसी भी विशेष परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार है. जिले के सभी थानाध्यक्षों को विशेष दिशा निर्देश जारी किये गये हैं.
गिरफ्तारी कर घटना के कारणों का किया खुलासा : हाल के दिनों में घटी हत्या की दो वारदातों का खुलासा करते हुए बक्सर पुलिस ने इसमें संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी कर घटना के कारणों का भी खुलासा किया. दोनों हत्याएं नाजायज संबंध में उत्पन्न हुए विवाद के कारण की गयी. शराब की तस्करी पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बक्सर पुलिस द्वारा गंगा ओवरब्रिज के चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की योजना तैयार की गयी. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से उन रास्तों को भी जोड़ने की योजना है जो सीधे उत्तरप्रदेश को बक्सर से जोड़ती हैं. इसकी आधिकारिक घोषणा बक्सर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार कर चुके हैं. दो दिन पूर्व नावानगर थाना क्षेत्र के रूपसागर-परमेश्वरपुर पथ के गुंजाडीह के समीप नहर के कराह में पायी गयी मृत महिला के शव की पहचान नहीं हो पायी है. महिला के बॉडी पर किसी तरह का कोई जख्म का निशान नहीं पाया गया है. पुलिस कयास लगा रही है कि महिला की मौत जहर खाने से हुई है. इस घटना के चार दिन पूर्व एक अधेड़ की हत्या गोली मार कर दी गयी थी. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जाता है.
ऐसे करती है काम क्यूआरटी
किसी अप्रिय घटना के बाद विधि व्यवस्था पर लगने वाले प्रश्न चिह्न को सुधारने में होती है मददगार
सभी पर्व त्योहारों पर क्यूआरटी जिले के विभिन्न स्थलों पर करती है गश्ती
किसी बड़े अभियान में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी टीम को देती है अपना साथ
विधि व्यवस्था में खलल डालने वाले लोगों को पहचान कर उनकी करती है गिरफ्तारी
बोले एसपी
बक्सर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा पूरे जोरशोर से क्यूआरटी का गठन किया गया है. गठित क्यूआरटी को पुलिस मुख्यालय को हैंडिल करती है. बक्सर पुलिस का क्यूआरटी हरेक थाने में है जो पुलिस की गश्ती में भी साथ रहती है. क्यूआरटी के गठन के बाद कई बड़े मामलों का निष्पादन बक्सर पुलिस द्वारा किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें