बक्सर : पत्नी को भाई के साथ घर के कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में देख युवक ने पहले तो दोनों को तेज धार हथियार से गला काट दिया और स्वयं फांसी लगा ली. हालांकि, घटना के तत्काल बाद पड़ोसियों ने तीनों को मौका-ए-वारदात से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. घटना जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव में बुधवार की दोपहर घटी. घटना की जानकारी के बाद थाना पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी त्रिलोकी राम बुधवार की दोपहर अपनी पत्नी व भाई को घर के एक कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. दोनों को इस स्थिति में देखते ही वह आग बबूला हो गया. उसने तत्काल पत्नी व भाई के गले को तेज धार हथियार से गला काट कर स्वयं घर के एक कमरे में फांसी लगा ली. त्रिलोकी के घर से अचानक चिल्लाने की आवाज को सुन कर लोगबाग उसके घर की ओर भागे. जहां, पड़ोसियों ने त्रिलोकी पत्नी लक्ष्मीनिया व उसके भाई गौतम को घर के फर्श पर लहूलुहान स्थिति में गिरा पाया. जबकि, त्रिलोकी घर के कमरे में फांसी के फंदे पर झूल रहा था.
पड़ोसियों ने त्रिलोकी को फांसी के फंदे से उतार कर उसके भाई व उसकी पत्नी के साथ इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल तीनों की स्थिति में सुधार है. घटना की बाद त्रिलोकी की मां घर से फरार है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसपी राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं.