नयी दिल्ली : भाजपा आज से पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकाल रही है. अशोक रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश सौंपा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में वाजपेयी की अस्थियों के 36 कलश 29 राज्यों और सभी केंद्र शासित प्रदेशों के भाजपा अध्यक्षों को सौंपे गए. पार्टी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन मंत्री रामलाल समेत कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के नेता भी मौजूद थे. इसमें वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य एवं परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे.
इस कार्यक्रम के तहत भाजपा के सभी प्रदेश अध्यक्ष अपने-अपने राज्यों में वाजपेयी की अस्थियों का कलश लेकर जाएंगे. हर राज्य में अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी. पूर्व प्रधानमंत्री की इस कलश यात्रा के लिए प्रदेशों की राजधानियों, जिलों और तालुकों में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया कि भाजपा ने देश के सभी राज्यों में, दिवंगत अटल जी की ‘अस्थि कलश यात्रा’ निकालने का निश्चय किया है ताकि सभी देशवासी अपने लोकप्रिय नेता को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर सकें. इसके अंतर्गत आज भाजपा के सभी प्रदेश अध्यक्षों को अटल जी के अस्थि कलश प्रदेश की नदियों में प्रवाहित करने के लिए सौंपे गए.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में आज भाजपा के सभी प्रदेश अध्यक्षों को वाजपेयी के अस्थि कलश सौंपे गए. ये अस्थि कलश सभी प्रदेशों में ले जाये जा रहे हैं. अटलजी की स्मृतियाँ हम सबके हृदय में सदैव ताज़ा रहेंगी. भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी का हर सिपाही एवं देश का हर नागरिक कालजयी व्यक्तित्व वाजपेयी जी को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता है. इस क्रम में पार्टी ने देश के सभी राज्यों में दिवंगत वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकालने का निश्चय किया है ताकि राष्ट्र अपने महान सपूत को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर सके.
पार्टी कार्यक्रम के अनुसार, अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा देश के सभी राज्यों में निकाली जाएगी और राज्य की सभी पवित्र नदियों में पूरे विधि-विधान के साथ अस्थियाँ विसर्जित की जाएगी. वाजपेयी की अस्थियां देश की 100 से अधिक नदियों में प्रवाहित की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि 19 अगस्त को हरिद्वार (उत्तराखंड) में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकालीगयी थी. इसके बाद हर की पौड़ी में गंगा में वाजपेयी की अस्थियां प्रवाहित कीगयी थीं. इस दौरान वाजपेयी के परिजनों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इससे पहले इंदिरा गाँधी इनडोर स्टेडियम के के डी जाधव सभागार में वाजपेयी की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के सभी राजनातिक दलों और सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के वरिष्ठ सदस्यों ने वाजपेयी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये थे.
LIVE : PM Shri @narendramodi and Shri @AmitShah will distribute Asthi Kalash of Late Shri Atal Bihari Vajpayee ji to all the State Presidents. https://t.co/XoWwPieH8z
— BJP (@BJP4India) August 22, 2018
Delhi: PM Narendra Modi & BJP President Amit Shah hands over the urns carrying ashes of #AtalBihariVajpayee to Presidents of all states & union territories. The former Prime Minister's daughter Namita Bhattacharya is also present at the occasion. pic.twitter.com/sqgGm5YeSv
— ANI (@ANI) August 22, 2018
प्रदेश इकाई अटलजी के अस्थिकलश को लेकर अपने-अपने राज्यों में जिला इकाइयों की मदद से हर जिले में अस्थि कलश यात्रा निकालेगी. भाजपा ने अपने एक बयान में कहा है कि अटल जी को देश के हर क्षेत्र की जनता व पार्टी कार्यकर्ता श्रद्धांजलि देना चाहते हैं, इसलिए हर राज्य में अस्थि कलश यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है. अटल जी की अस्थि कलश यात्रा राज्य की राजधानियों से शुरू होकर प्रखंडों से होकर गुजरेगी.
Delhi: PM Narendra Modi & BJP President Amit Shah hands over the urns carrying ashes of #AtalBihariVajpayee to BJP* Presidents of all states & union territories. The former Prime Minister's daughter Namita Bhattacharya is also present at the occasion. https://t.co/av9CxE16gT
— ANI (@ANI) August 22, 2018