Advertisement
रांची : पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, 25 सितंबर को झारखंड आ सकते हैं प्रधानमंत्री
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिला से अपने संबोधन में कहा था कि आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा की औपचारिक शुरुआत 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर की जायेगी. इसके आलोक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को प्रोजेक्ट […]
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिला से अपने संबोधन में कहा था कि आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा की औपचारिक शुरुआत 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर की जायेगी. इसके आलोक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक की.
निर्णय लिया गया कि झारखंड में इस योजना को गुजरात, पश्चिम बंगाल तथा छत्तीसगढ़ के माॅडल के अनुरूप हाइब्रिड माॅडल में लागू किया जायेगा. इसके तहत एक लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा बीमा कंपनी के माध्यम से तथा एक लाख से ऊपर अतिरिक्त चार लाख रुपये की स्वास्थ्य सुविधा सोसाइटी (ट्रस्ट) के माध्यम से दी जायेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त होने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आये. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को इस आलोक में समीक्षा कर विस्तृत प्रस्ताव मंत्रिपरिषद के समक्ष देने का निर्देश दिया. यह भी निर्देश दिया कि अविलंब एक अस्पताल में प्रयोग के तौर पर पायलट परियोजना के रूप में इसकी शुरुआत करें, ताकि 25 सितंबर को बिना किसी अवरोध के पूरे राज्य में लागू हो सके. बैठक में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, प्रधान सचिव स्वास्थ्य निधि खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डाॅ सुनील कुमार बर्णवाल, कार्यकारी निदेशक दिव्यांशु झा मौजूद थे.
25 सितंबर को झारखंड आ सकते हैं प्रधानमंत्री
रांची : 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की जायेगी. इसको लेकर प्रधानमंत्री झारखंड दौर पर आ सकते हैं. इस योजना की शुरुआत झारखंड से करने को लेकर सरकार ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है. हालांकि अभी तक पीएमओ से पुष्टि नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement