21वीं सदी के इस दौर में, जब मानव समाज चारों ओर से डिजिटल टेक्नोलॉजी से घिरा हुआ है और हर कार्य को आसानी से करने का आदि हो गया है, केरल की आयी भीषण बाढ़ मानव समाज को हिला देने वाली है. टीवी और समाचारपत्रों पर केरल की स्थिति देख दिल दहल जाता है. कुदरत की कहर ही है यह.
खबर है कि अब तक 350 से ज्यादा लोगों की जान बाढ़ की वजह से जा चुकी है, पर सलाम है भारतीय सेना को, जो लगातार केरल में लोगों की सेवा में लगी हुई है और लोगों की जान बचा रही है. केरल आज बहुत ही जटिल दौर से गुजर रहा है. ऐसे में हर देशवासी को केरल के लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ हाथ मिलाते हुए आगे आना चाहिए.
शादाब अफजल, चंद्रपुरा