बनकटवा : जितना थाना क्षेत्र के बीजबनी निवासी विजय कुमार हत्याकांड मामले में पिता कपिलदेव राय ने सोमवार की शाम एक महिला सहित पांच पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बीजबनी निवासी राजकिशोर यादव के पुत्र विकास कुमार व प्रकाश कुमार के अलावा जयप्रकाश कुशवाहा के पुत्र सुधीर कुमार सहित सठौरा निवासी जई सिंह के पुत्र पप्पू सिंह व रमाकांत सिंह की पत्नी सुचिता देवी को आरोपित किया है. बताया कि मोतिहारी से करीब आठ बजे लौटते ही फोन आने के बाद विजय ग्रामीण विकास,
प्रकाश व सुधीर के साथ जाने लगा. पूछने पर बताया कि सठौरा से सुचिता देवी व पप्पू सिंह ने मुझे फोन कर बुलाया है. इतना कह वह तीनों के साथ सठौरा चला गया. सठौरा जाने के एक घंटा के बाद करीब नौ बजे भतलहिया गांव के शशिभूषण कुमार ने फोन कर विजय की हत्या कर दिये जाने की सूचना दी. खबर मिलते ही सपरिवार घटनास्थल पहुंचे. जितना थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार काजी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.