Advertisement
अपना आशियाना खुद उजाड़ने लगे लोग] सड़क चौड़ीकरण का नोटिस मिलने के बाद खुद तोड़ रहे निर्माण
बिन्नागुड़ी : इन दिनों बिन्नागुड़ी इलाके से होते हुये तेलीपाड़ा-वीरपाड़ा से पूर्वोत्तर को जोड़ने वाले एनएच 31 का चौड़ीकरण किया जा रहा है. जिसके कारण बिन्नागुड़ी बाजार के अगल-बगल सड़क किनारे बने दुकानों को प्रशासन की ओर से खाली कराने का नोटिस दिया गया है. इसको लेकर बिन्नागुड़ी के व्यवसायियों ने तत्परता दिखाते हुये सड़क […]
बिन्नागुड़ी : इन दिनों बिन्नागुड़ी इलाके से होते हुये तेलीपाड़ा-वीरपाड़ा से पूर्वोत्तर को जोड़ने वाले एनएच 31 का चौड़ीकरण किया जा रहा है. जिसके कारण बिन्नागुड़ी बाजार के अगल-बगल सड़क किनारे बने दुकानों को प्रशासन की ओर से खाली कराने का नोटिस दिया गया है. इसको लेकर बिन्नागुड़ी के व्यवसायियों ने तत्परता दिखाते हुये सड़क निर्माण हेतु खुद दुकानों और घरों तोड़ना प्रारंभ कर दिया है. इस सड़क के चौड़ीकरण के कारण कई दुकानदार बेरोजगार भी हो चुके हैं.
इसको लेकर दुकानदारों का कहना है कि दुर्गा पूजा समीप होने के कारण से काफी नुकसान हो रहा है. अगर यह प्रक्रिया पूजा बाद की जाती तो कुछ समय मिल जाता. एक साथ सड़क के दोनों तरफ सरकारी मापी के अनुसार लोगों को दुकान खाली करना पड़ रहा है.
दुकानें तोड़े जाने के बाद बिनागुड़ी बाजार वीरान मलबे में तब्दील नजर आ रहा है. व्यवसायी दीपक प्रसाद, राज कुमार शाह, राजा जयसवाल का कहना है कि अगर सरकार की ओर से साधारण छोटे व्यवसायियों को कुछ आर्थिक मदद मिल जाती तो लोगों को राहत मिलता.
वहीं प्रशासन की ओर से कहा गया है कि समय के साथ परिवर्तन जरूरी है. अगर सड़क चौड़ीकरण नहीं होगा तो विकास कैसे होगा. बानरहाट हाईवे के दोनों तरफ भी सड़क चौड़ीकरण को लेकर लोग अपने-अपने बनाये आशियाने और दुकानों को खुद ही तोड़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement